कोलकाता- मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार लोकसभा चुनाव की तैयारियों की निगरानी के लिए रविवार रात कोलकाता पहुंचे। अधिकारियों ने कहा कि चुनाव आयोग (ईसी) की पूर्ण पीठ राज्य में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की निगरानी के लिए रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंची।
उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय दौरे के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त, चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के साथ राज्य के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेंगे।
वह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आरिज आफताब से भी मुलाकात करेंगे और मुख्य सचिव बीपी गोपालिका और डीजीपी राजीव कुमार के साथ भी बैठक करने की योजना है।
अधिकारियों ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेना और लोकसभा चुनाव की तैयारियों की निगरानी करना है।
ये भी पढ़ें- आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जीएसटी प्रवर्तन प्रमुखों के सम्मेलन का करेंगी उद्घाटन