केरल में UDF के उम्मीदवार ने जीत की हासिल, चांडी ओमन ने CPI प्रत्याशी को 36,667 मतों से दी पटखनी

KNEWS DESK… देश के 6 प्रदेशों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज यानी 8 सितम्बर को सुबह 8 बजे से हो रही है. जिसमें की अभी तक भाजपा ने 3 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है तो वहीं पर केरल में पुथुपल्ली विधानसभा से कांग्रेस के नेतृत्व वाले UDF के प्रत्याशी चांडी ओमान ने जीत हासिल की है.

दरअसल आपको बता दें कि बीते 5 सितम्बर को देश के 6 प्रदेशों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान पड़े थे. जिनकी आज यानी 8 सितम्बर की सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. जिन 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं उनमें उत्तराखंड की बागेश्वर, उत्तर प्रदेश की घोसी, केरल की पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी एवं त्रिपुरा की बॉक्सनगर तथा धनपुर सीट शामिल हैं. भाजपा त्रिपुरा की बॉक्सनगर तथा धनपुर और उत्तराखंड की बागेश्वर समेत 3 सीटों पर बड़ी जीत हासिल कर चुकी है. वहीं दूसरी तरफ केरल में पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव सीट पर कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार चांडी ओमन ने 36,667  वोटों से जीत हासिल कर ली है. बीते 5 सितंबर को पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. पुथुपल्ली विधानसभा में उपचुनाव के लिए कुल 182 बूथों पर वोट दिए गए थे. चांडी ओमान ने सीपीआई के प्रत्याशी चैक सी थोमस को हराकर जीत दर्ज की. कांग्रेस उम्मीदवार चांडी को कुल 78649 मत प्राप्त हुए वहीं सीपीआई उम्मीदवार को 41982 वोट प्राप्त हुए है.

यह भी पढ़ें… उत्तराखंड : बागेश्वर की सीट पर भाजपा ने हासिल की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी को 2810 मतों से दी शिकस्त

यह भी पढ़ें… त्रिपुरा में भाजपा ने की शानदार विजयी हासिल, धनपुर-बाॅक्सनगर सीट पर कब्जा

About Post Author