डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां एक पेट्रोल पंप पर 50 रुपये के पेट्रोल को लेकर दो युवकों ने सेल्समैन की बेरहमी से पिटाई कर दी। पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, करावां गांव के पास स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पेट्रोल पंप पर दो युवक पेट्रोल भरवाने पहुंचे। दोनों ने 50 रुपये का पेट्रोल डलवाया और इसके बाद सेल्समैन अनिल कुमार से रसीद मांगी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले बहस शुरू हुई, जो कुछ ही क्षणों में गंभीर विवाद में बदल गई।
रसीद मांगने पर बढ़ा विवाद
आरोप है कि रसीद मांगने पर कहासुनी बढ़ने के बाद दोनों युवकों ने अचानक सेल्समैन पर हमला कर दिया। पेट्रोल मशीन के ठीक पास मौजूद अनिल कुमार को धक्का देकर जमकर थप्पड़ मारे और गाली-गलौज करने लगे। मारपीट से खुद को बचाने के लिए जब अनिल कुमार पेट्रोल पंप के ऑफिस में भागे, तो आरोपी वहां भी पीछे-पीछे पहुंच गए। उन्होंने ऑफिस के शीशे के दरवाजे को जोर से पटककर तोड़ दिया और अंदर घुसकर मारपीट जारी रखी। इस दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद अन्य कर्मचारी भी डर के माहौल में आ गए और हड़कंप मच गया।
घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल
पंप संचालक डीलर अरुण कुमार ने बताया कि इतनी छोटी-सी बात पर जिस तरह से दोनों युवकों ने हमला किया, वह बेहद शर्मनाक है। पूरी वारदात कुछ ही मिनटों में हुई और सभी हरकतें सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रही हैं। धक्का देना, थप्पड़ मारना, गाली-गलौज करना और ऑफिस का शीशा तोड़ना। घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आई। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा। पंप कर्मचारियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।