डिजिटल डेस्क- देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 31 अक्टूबर को अपने पदभार संभालने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंच रहे हैं। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। यह दौरा खास इसलिए है क्योंकि उपराष्ट्रपति यहां सिगरा क्षेत्र में नाट्टूकोट्टई चेट्टियार ट्रस्ट (नाट्यकोट्टम संस्था) द्वारा निर्मित 10 मंजिला धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे। यह धर्मशाला दक्षिण भारत की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था नाट्यकोट्टम ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में भोग-प्रसाद और आरती की सेवाओं से जुड़ी अपनी परंपरा को ध्यान में रखकर तैयार करवाई है। पहले इस उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना थी, लेकिन व्यस्तता के चलते वे शामिल नहीं हो पाए।
आधुनिक सुविधाओं से लैस है धर्मशाला
धर्मशाला की खासियत इसकी आधुनिक सुविधाएं और विशाल संरचना है। 910.5 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली यह इमारत पूर्वांचल की सबसे बड़ी और हाईटेक धर्मशाला मानी जा रही है। इसमें 135 कमरे और लगभग 500 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था है। हर कमरा पूरी तरह एयर कंडीशन्ड है, जबकि स्पेशल सुईट्स और वीआईपी रूम्स में अतिरिक्त सुविधाएं होंगी। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए तीनों वक्त निशुल्क भोजन (लंगर) और 174 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बना है धर्मशाला
यह धर्मशाला उस जमीन पर बनी है जिसे दो साल पहले योगी सरकार ने भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाया था। इसके बाद 17 अप्रैल 2024 को इसका शिलान्यास हुआ था और चेन्नई की यूआरसी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बेहद कम समय में निर्माण पूरा किया। धर्मशाला का संचालन काशी नाट्टूकोट्टई नगर क्षेत्रम, जगमवाड़ी से होगा — यही वह स्थान है जहां से रोजाना बाबा विश्वनाथ के पूजन-सामग्री और आरती की व्यवस्था की जाती है।
उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट
उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए वाराणसी पुलिस प्रशासन ने भी व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के अनुसार, कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में डीसीपी स्तर के अधिकारी, कमांडोज और रूफटॉप स्नाइपर्स तैनात किए जाएंगे। शहर के सभी होटल और लॉज की चेकिंग शुरू कर दी गई है।