वाराणसी में अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान, पद्मश्री पूर्व ओलंपियन मो. शाहिद के रिश्तेदारों के मकान पर चला बुलडोजर, 13 मकान-दुकानें ध्वस्त

डिजिटल डेस्क- वाराणसी के पुलिस लाइन से कचहरी रोड तक प्रशासन ने रविवार को अतिक्रमण हटाने का ताबड़तोड़ अभियान शुरू किया। इस दौरान जेसीबी और बुलडोजर से कई मकान और दुकानें ध्वस्त कर दी गईं। अभियान में तीन थानों की पुलिस और आरएएफ की टीम तैनात रही, जबकि सुरक्षा के लिहाज से करीब 200 जवान मौके पर मौजूद रहे। दंगा नियंत्रण वाहन भी मौके पर रखा गया, ताकि किसी अप्रत्याशित स्थिति से निपटा जा सके।

सड़क चौड़ीकरण के लिए चला ध्वस्तीकरण अभियान

संदहा से कचहरी तक चल रही फोर-लेन सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत प्रशासन ने सड़क के किनारे बने अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। जेसीबी से सबसे पहले कचनार शहीद मजार की दीवार तोड़ी गई, इसके बाद दायम खान मस्जिद की आड़ में बने अतिक्रमण और पद्मश्री मोहम्मद शाहिद के घर को ढहा दिया गया। कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी चौराहे के पास शहर में एक दर्जन से ज्यादा मकान और दुकानें ध्वस्त कर दी गईं।

71 लोगों को मिला 3.52 करोड़ का मुआवजा

इस अभियान के दौरान प्रशासन ने पहले ही अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे और लोगों को मुआवजा देने की जानकारी दी थी। कुल 71 लोगों को 3.52 करोड़ रुपये मुआवजा दिया गया। रोड चौड़ीकरण के तहत पुलिस लाइन से कचहरी तक करीब 300 मीटर क्षेत्र को 60 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इस योजना के तहत पहले भी लगभग 30 से 40 मकानों और दुकानों को ध्वस्त किया गया था।

पुलिस और आरएएफ की मौजूदगी में गिराए गए मकान

अभियान के दौरान आसपास काफी संख्या में लोग जमा हुए। प्रशासन ने भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस और आरएएफ के जवानों को तैनात किया। अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूर्व चेतावनी और मुआवजे के बाद की गई है, ताकि कानूनी रूप से किसी पर कार्रवाई में कोई अड़चन न आए।

क्या कहा अधिकारियों ने?

वाराणसी के नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि इस सड़क चौड़ीकरण से यातायात में सुधार होगा और लॉजिस्टिक एवं परिवहन सेवाओं में तेजी आएगी। सड़क के चौड़े होने से भारी वाहन आसानी से गुज़र सकेंगे और यातायात जाम की समस्या कम होगी।