डिजिटल डेस्क- इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंच पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 8 जनवरी का बताया जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से जुड़ा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम के दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वे मंच पर मुंह के बल गिरते हुए गुलाटी खा जाते हैं। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग उन्हें संभालने की कोशिश करते हैं, हालांकि वे गिरने से उन्हें रोक नहीं पाते। यह घटना गोंडा के नंदनी नगर में आयोजित 8 दिवसीय राष्ट्र कथा महोत्सव के दौरान हुई। इस धार्मिक आयोजन में संत रितेश्वर महाराज को कथा वाचन के लिए आमंत्रित किया गया था।
जन्मदिन के दिन हुई घटना
8 जनवरी को कथा का समापन था और इसी दिन बृजभूषण शरण सिंह का जन्मदिन भी मनाया जा रहा था। बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समर्थक कार्यक्रम में मौजूद थे, जिससे आयोजन स्थल पर भारी भीड़ देखने को मिली। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गिरने के बाद बृजभूषण शरण सिंह तुरंत खुद को संभालते हैं और खड़े होकर मुस्कुराने लगते हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी राहत की सांस ली और माहौल फिर सामान्य हो गया। हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
उपहार में मिला 2.5 करोड़ का घोड़ा
जन्मदिन के मौके पर बृजभूषण शरण सिंह को एक बेहद खास और महंगा तोहफा भी मिला। लंदन से आए एक मेहमान ने उन्हें करीब 2.5 करोड़ रुपये कीमत का घोड़ा भेंट किया। इस घोड़े का नाम ‘अश्व जोहान्सबर्ग’ बताया जा रहा है। खास बात यह है कि इस घोड़े को लंदन से विशेष फ्लाइट के जरिए भारत लाया गया। जन्मदिन समारोह के दौरान इस तोहफे ने भी काफी चर्चा बटोरी। कथा समापन और जन्मदिन के अवसर पर बृजभूषण शरण सिंह को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। समर्थकों, नेताओं और आम लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, लेकिन मंच से गिरने की घटना का वीडियो अब भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।