डिजिटल डेस्क- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात में दो बड़े प्रोजेक्ट्स, श्री मोतीभाई आर. चौधरी सागर सैनिक स्कूल और सागर ऑर्गेनिक प्लांट का उद्घाटन करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। शाह ने बताया कि केंद्र सरकार ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जो युवा पीढ़ी को रक्षा सेवा के लिए तैयार करने में मील का पत्थर साबित होगा। मेहसाणा जिले में स्थापित मोतीभाई चौधरी सैनिक स्कूल को क्षेत्र के लिए गौरव बताया गया। 50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस अत्याधुनिक परिसर में स्मार्ट क्लासेस, आधुनिक हॉस्टल, लाइब्रेरी, विज्ञान प्रयोगशालाएं और खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। शाह के अनुसार, यह स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम है, बल्कि युवाओं के लिए सैन्य करियर का मजबूत प्लेटफॉर्म भी बनेगा।
किसानों की जैविक उपज की पहुंच होगी सीधे वैश्विक बाजारों में
उद्घाटन समारोह में शाह ने अमूल और सहकारी आंदोलन से जुड़े किसानों को विशेष संदेश दिया। उन्होंने 30 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता वाले सागर ऑर्गेनिक प्लांट को जैविक खेती का भविष्य बताते हुए कहा कि APEDA और NPOP प्रमाणन के कारण गुजरात के किसानों की जैविक उपज अब सीधे वैश्विक बाजारों में पहुंचेगी। इससे किसानों की कमाई में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।
किसानों से की जैविक उत्पाद अपनाने की अपील
शाह ने कहा कि जैविक खेती के विस्तार से देशभर की जनता को भी फायदा होगा क्योंकि उन्हें रसायन-मुक्त, स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद उपलब्ध होंगे। उन्होंने किसानों और उनके परिवारों से खुद भी जैविक उत्पाद अपनाने की अपील की। इस मौके पर अमित शाह ने दूधसागर डेयरी की उपलब्धियों का विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने बताया कि यह डेयरी अब 35 लाख लीटर दूध प्रतिदिन एकत्र करती है, जबकि 1960 में यह क्षमता महज 3,300 लीटर थी। डेयरी अब गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के 10 लाख से अधिक डेयरी उत्पादकों से जुड़ी है।