ममता दीदी ने ED को हराया, अब बीजेपी के हारने की बारी…. ममता बनर्जी के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव

डिजिटल डेस्क- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। कोलकाता पहुंचते ही उन्होंने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर बीजेपी की मंशा पर सवाल खड़े किए। अखिलेश यादव ने कहा कि SIR कोई सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि इसका इस्तेमाल जानबूझकर वोटरों की संख्या घटाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की एनडीए सरकार उन निर्वाचन क्षेत्रों में वैध मतदाताओं को मताधिकार से वंचित कर रही है, जहां बीजेपी के जीतने की संभावना बेहद कम है। सपा प्रमुख ने साफ शब्दों में कहा कि यह पूरी प्रक्रिया लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है।

चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन से हमेशा यह उम्मीद की जाती है कि वह निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से काम करेगा। जहां भी शिकायतें हों, वहां तुरंत कार्रवाई करेगा। लेकिन हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में जो तस्वीर सामने आई है, वह चिंताजनक है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि इन राज्यों में वोट काटने का जो तरीका अपनाया जा रहा है, वह लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने वाला है। उनका आरोप है कि जहां बीजेपी हार रही है, वहां SIR के नाम पर मतदाताओं को सूची से हटाने की कोशिश की जा रही है। अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ममता दीदी से हार चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी भी बंगाल में हार का सामना करेगी। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी अब तक ‘पेन ड्राइव कांड’ के पेन यानी दर्द से उबर नहीं पाई है।

बीजेपी पर नफरत की राजनीति का आरोप

सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी और संघ परिवार की राजनीति नफरत और दरार पैदा करने वाली है। उन्होंने कहा कि बंगाल कोई साधारण राजनीतिक इकाई नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक इकाई है। बंगाल की धरती से यूनिवर्सल ह्यूमैनिज्म का संदेश पूरी दुनिया को मिला है, और ऐसे में यहां नफरत की राजनीति सफल नहीं हो सकती। अखिलेश यादव ने बंगाल में हिंदू उभार को लेकर भी बीजेपी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सनातनी हिंदुओं की संरक्षक नहीं है और उनकी राजनीति का हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी केवल धर्म का इस्तेमाल सत्ता के लिए करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *