असम के कोकराझार में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध बम विस्फोट, मालगाड़ी के गुजरने के दौरान हुई घटना

डिजिटल डेस्क- पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अलीपुरद्वार डिवीजन में बीती रात कोकराझार और सलाकाटी के बीच रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध बम विस्फोट का सनसनीखेज मामला सामने आया। गनीमत रही कि यह हादसा मालगाड़ी के गुजरने के दौरान हुआ, जिससे किसी भी व्यक्ति या जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह घटना रात करीब 1:00 बजे हुई। विस्फोट के कारण यूपी अजारा शुगर नामक मालगाड़ी को जोरदार झटका लगा, जिससे ट्रेन मैनेजर को तुरंत ट्रेन रोकनी पड़ी। निरीक्षण में ट्रैक और स्लीपरों को क्षति का पता चला, जो संभवतः विस्फोट के कारण हुआ। इस दौरान 8 से 10 ट्रेनें देरी से चलीं।

प्रारंभिक जांच जारी

रेलवे पुलिस अधीक्षक प्रांजीत बोरा ने बताया कि लोको पायलट ने रात में रेलवे को गड़बड़ी की सूचना दी। जिला पुलिस और जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर जाँच की और पटरी पर नुकसान का पता चला। बोरा ने कहा कि यह एक संदिग्ध विस्फोट हो सकता है और जांच अभी प्रारंभिक चरण में है। “जाँच पूरी होने के बाद ही हम विस्तृत जानकारी साझा कर पाएंगे। अगर यह तोड़फोड़ है, तो हमें पता लगाना होगा कि इसमें कौन शामिल है। ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा हो गया है और ट्रेन सेवा फिर से सामान्य रूप से शुरू हो गई है,” उन्होंने कहा।

विस्फोट के बाद रोकी गई ट्रेन

एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने भी कहा कि घटना के समय मालगाड़ी यूपी अजारा शुगर सलाकाटी और कोकराझार के बीच गुजर रही थी। ट्रेन मैनेजर ने जोरदार झटका लगने की सूचना दी, जिसके बाद ट्रेन को रोका गया। निरीक्षण में पता चला कि संदिग्ध बम विस्फोट के कारण ट्रैक और स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए।

खुफिया एजेंसियां के साथ जांच शुरू

घटना के बाद संबंधित सेक्शन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गश्त तेज कर दी गई है। राज्य पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और खुफिया एजेंसियां मिलकर मामले की जांच कर रही हैं। सुबह 5:25 बजे तक ट्रैक की मरम्मत पूरी की गई और सुबह 5:30 बजे से सामान्य ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गईं।