KNEWS DESK, बीजेपी विधायकों ने बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा से वॉकआउट किया। इसकी वजह उन्हें महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर स्थगन प्रस्ताव पढ़ने नहीं दिया जाना रही।
स्पीकर बिमान बनर्जी ने बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा पर बीजेपी सदस्यों तापसी मंडल और दूसरों के लाए गए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, लेकिन इसे पढ़ने की अनुमति दी। हालांकि, जब बीजेपी विधायक तापसी मंडल पढ़ रही थीं तो कहा गया कि ये रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। इसी के विरोध में सदस्यों ने वॉकआउट किया। बीजेपी के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने कहा कि इस मोशन के एडिटिड वर्जन को सदन में पढ़ने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने दावा किया कि जब तापसी मंडल प्रस्ताव पढ़ रही थीं तो उनका माइक्रोफोन बंद कर दिया गया था। बीजेपी विधायकों ने विरोध में वॉकआउट किया। उन्होंने कहा कि ये प्रस्ताव आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ऑन-ड्यूटी डॉक्टर के साथ रेप-हत्या और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर लाया गया था।