पश्चिम बंगाल- पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में शनिवार को होने वाली पीएम मोदी की जनसभा से पहलेे समर्थकों में काफी जोश है। पीएम मोदी 15,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर शुक्रवार को राज्य में पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि पीएम की यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम पुरुलिया जिले में बने दामोदर घाटी निगम के रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन चरण II (2×660 मेगावाट) की आधारशिला भी रखेंगे।
वे मेजिया थर्मल पावर स्टेशन में 650 करोड़ रुपये की लागत से विकसित ग्रिप गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली का उद्घाटन करेंगे। वे 1,986 करोड़ रुपये की लागत से बने एनएच-12 के 100 किलोमीटर लंबे फरक्का-रायगंज खंड के चार लेन का भी उद्घाटन करेंगे।