डिजिटल डेस्क- पश्चिम बंगाल के बर्धमान में दर्दनाक हादसा उस वक्त हो गया जब सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज गति से जा रही बस अनियंत्रित होकर जा भिड़ी। ट्रक और बस की टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में बस में मौजूद 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे की वजह तलाशने में जुटा प्रशासन
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। हालांकि, हादसे की सटीक वजह का पता अभी नहीं चला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक का बिना चेतावनी खड़ा होना और बस की तेज़ रफ्तार इस दुर्घटना की मुख्य वजह हो सकती है। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही CCTV फुटेज की जांच भी की जा रही है, ताकि हादसे की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके।
बिहार से बंगाल जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं से भरी बस बिहार के मोतिहारी जिले के चिरैया थाना के सरसौआ घाट इलाके से पश्चिम बंगाल पहुंची थी, जो बंगाल में स्थित विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन करवाते हुए हुगली जिले में बने तारकेश्वर धाम का दर्शन करवाकर वापस बिहार लौट रही थी।