ममता बनर्जी ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- ‘पश्चिम बंगाल के गरीबों और किसानों का हक मारना चाहती है बीजेपी’

KNEWS DESK- बीते मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात करने की मांग को लेकर दिल्ली के हाई-सिक्योरिटी वाले इलाके में टीएमसी सांसदों को गिरफ्तार कर लिया गया है| इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी राय देते हुए कहा- बीजेपी पश्चिम बंगाल के गरीबों और किसानों का हक मारना चाहती है|

ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा, आज लोकतंत्र के लिए काला दिन है| यह वो दिन है जब बीजेपी नेताओं के बंगाल के लोगों के प्रति उनके तिरस्कार किए जाने की बात पता चली है| बीजेपी ने पहले तो कृषि विभाग के लिए हमारी फंडिंग रोक दी| जब हमारा प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री से मुलाकात करने के लिए गया तो उन्होंने उनके साथ बुरा बर्ताव किया| उनको जबरन पुलिस द्वारा वहां से हटा दिया|

सीएम ममता ने कहा, पश्चिम बंगाल की आवाज कुचलने के लिए बीजेपी ने हर सीमा पार कर दी है| उनकी पुलिस ने हमारे प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यहार किया| उनको जबरन मंत्रालय से बाहर कर दिया जैसे कि वह अपराधी हों| उन्होंने ऐसा सिर्फ उनको बीजेपी के सत्ता के अहंकार के सामने आवाज उठाने को लेकर किया| बीजेपी के अहंकार की कोई सीमा नहीं है और उनके अहंकार ने उनको अंधा कर दिया है|

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी इस दौरान बीजेपी की निंदा की फिर मंगलवार को उन्हें भी हिरासत में लिया गया था| उन्होंने कहा, यह भारत के लोकतंत्र के लिए काला दिन है जहां पर बीजेपी अपने खिलाफ उठी हर आवाज को दबा देना चाहती है|

About Post Author