बीजेपी अध्यक्ष ने ममता बनर्जी पर कसा तंज, कहा-”पकिस्तान को पसंद करती है पश्चिम बंगाल की सरकार…”

KNEWS DESK- पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी पर जमकर तंज कसा है| उनका कहना है, पश्चिम बंगाल की सरकार पकिस्तान को पसंद करती है| यही कारण है कि राज्य में आईएसआई एजेंट रह रहे हैं और उन्हें सरकार का समर्थन मिला हुआ है|

सुकांत मजूमदार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, बंगाल में पाकिस्तान को पंसद करने वाली सरकार यहां पर बैठी हुई है| इसलिए पाकिस्तान के लिए जो काम कर रहे हैं, आईएसआई एजेंट बगैरह यहां एपिक सेंटर बनाकर रह रहे हैं और देश विरोधी काम कर रहे हैं| इनको शह दे रही हैं| हमारी मुख्यमंत्री और उनकी सरकार साथ ही टीएमसी पार्टी|

पहले सुवेंदु अधिकारी ने साधा था निशाना 

इसके पहले बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश की तरह पश्चिम बंगाल में भी योगी आदित्यनाथ जैसा शख्स ही कानून व्यवस्था दुरुस्त कर सकता है| बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं| पुलिस को महिलाओं की सुरक्षा के लिए बलात्कारियों का एनकाउंटर शुरू कर देना चाहिए|

स्थापना दिवस को लेकर सियासत गर्म 
पश्चिम बंगाल के स्थापना दिवस 20 जून से बदलकर 15 अप्रैल करने का प्रयास किया| इसपर बीजेपी ने ममता बनर्जी पर तंज कसा| अब ममता बनर्जी ने प्रस्तावित स्थापना दिवस पर चर्चा करने के लिए 29 अगस्त को एक सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है|

बीजेपी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य का कहना है कि इस साल राजभवन और उनकी पार्टी ने 20 जून को पश्चिम बंगाल का स्थापना दिवस मनाया था| हमें अभी ये फैसला लेना है कि हम सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे या नहीं| दूसरा, ये किस प्रकार की सर्वदलीय बैठक है जहां एक विधानसभा समिति ने पहले ही कुछ सिफारिश की है और सरकार उसके आधार पर मीटिंग बुला रही है? राज्य सरकार पहले ही इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का फैसला कर चुकी है और चाहती है कि विपक्ष इसका समर्थन करें|

About Post Author