‘13 जनवरी तक 84 मौतें’, बंगाल में SIR पर ममता का हमला, बोलीं- ‘सभी के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार’

KNEWS DESK – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन (SIR) को लेकर एक बार फिर चुनाव आयोग और भाजपा पर तीखा हमला बोला है। ममता ने दावा किया कि मंगलवार (13 जनवरी) सुबह तक SIR से जुड़े मामलों में 84 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 4 लोगों ने आत्महत्या की, जबकि 17 लोगों की मौत SIR नोटिस मिलने के बाद ब्रेन स्ट्रोक या हार्ट अटैक से हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी मौतों की नैतिक जिम्मेदारी चुनाव आयोग को लेनी चाहिए।

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर SIR को लागू किया जा रहा है और इसके जरिए आम लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने यहां तक कहा कि इन मौतों की जिम्मेदारी भाजपा को लेनी चाहिए और तीखे शब्दों में दुर्योधन-दुशासन तक का जिक्र कर डाला। ममता ने यह भी आरोप लगाया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए वोटर लिस्ट से नाम हटाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी जानकारी के मुताबिक एक साजिश के तहत झारखंड, बिहार और ओडिशा से लोगों को लाकर बंगाल में वोट डलवाने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने SIR को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए कहा कि इससे राज्य की सत्तारूढ़ टीएमसी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

SIR के विरोध में ममता बनर्जी ने हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त को पांचवीं चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सही दस्तावेज जमा करने के बावजूद मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। साथ ही, सुनवाई नोटिसों की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए ममता ने कहा कि यह सीधे तौर पर मतदाता अधिकारों का हनन है और आम लोगों में डर का माहौल पैदा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *