रक्षाबंधन पर जाना चाहते हैं घर, जानें कंफर्म टिकट बुकिंग का ये आसान तरीका

KNEWS DESK- ट्रेन से रोज लाखों की भीड़ में लोग सफर करते हैं| यात्रियों के लिए समय-समय पर स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाती हैं लेकिन इस बार त्योहारों के समय कंफर्म टिकट को लेकर भी कई सर्विस शुरू की गई है| अब रक्षाबंधन भी करीब आ रह है| ऐसे में बाहर रहने वाले सभी लोग अपने घर जाना पसंद करेंगे लेकिन इस समय तो कन्फर्म टिकट मिल ही नहीं रहा है| इसलिए आपकी इस समस्या को मद्देनजर रखते हुए हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे| जिससे फटाफट आप अपना टिकट बुक कर सकते हैं|

भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए मास्‍टर लिस्‍ट फीचर को इनेबल किया गया है| इसकी मदद से आप कहीं का भी टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं| अधिकतर तत्‍काल टिकट बुक करते समय जानकारी भरने में ही समय बीत जाता है|जब तक डिटेल भरो तबतक सभी टिकट बुक हो जाते हैं| अब इस परेशानी से मास्‍टर लिस्‍ट फीचर आपको छुटकारा दिलाएगा|

मास्‍टर फीचर यूज करने का तरीका

मास्‍टर फीचर का इस्तेमाल आप तत्‍काल टिकट बुक करते समय कर सकते हैं| जिस भी ट्रेन में टिकट बुकिंग करने जा रहे हैं, व‍िडों खुलने से पहले आपको नाम, जर्नी डेट और अन्‍य डिटेल पहले से भरकर रख लेना चाहिए| ऐसे में जैसे ही तत्‍काल व‍िंडो खुलेगा आप केवल पेमेंट करके जल्दी से कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं| इसकी मदद से आप स्‍लीपर से लेकर एसी कोच का टिकट बुक करा सकते हैं|आपको बता दें कि एसी क्‍लास का तत्‍काल टिकट बुक करने के लिए 10 बजे विंडो ओपन होता है| अगर आप स्‍लीपर क्‍लास में टिकट बुक करना चाहते हैं तो 11 बजे से इसकी शुरुआत  होगी| IRCTC की वेबसाइट पर जाकर आप अपना टिकट बुक कर सकते हैं|

रेलवे की तरफ से टिकट काउंटर खुलने से पहले ही वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा| इसके बाद, पैसेंजर की पूरी जानकारी भरनी पड़ेगी, फिर यात्रा की जानकारी भरनी पड़ेगी| अब जनरल कैटेगरी की जगह पर तत्‍काल कैटेगरी चुनें| तत्‍काल टिकट बुक किस कोच में करना चाहते हैं| वह चुनें और अब बुक पर क्लिक करें| इसके बाद पेमेंट कर दें, फिर आपका टिकट बुक हो जाएगा|

About Post Author