KNEWS DESK…गो फर्स्ट एयरलाइन्स के बिगड़ते हलात के बीच 3 से 5 मई २०२3 तक अपनी सारी उड़ानों को रद्द करने का फैसला लिया है |इन उड़ानों के रद्द होने का सबसे ज्यादा असर यात्रियों पर पड़ा है।इसकी वजह से अन्य एयरलाइन्स ने अपना किराया बढ़ा दिया है |
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एयरलाइंस गो फर्स्ट (Go First) दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है|
अब हवाई यात्रा करने के लिए आपको देना होगा अतिरिक्त किराया
दिन ब दिन गो फर्स्ट एयरलाइन्स के बिगड़ते हालात और बदती दिक्कतों के बीच गो फर्स्ट की सारे विमान को 2 से 3 मई तक बंद करने का फैसला लिया गया. एयरलाइन्स के हालात इस कदर तक बिगड़ चुके है किअब विमान में तेल भराने के लिए भी पैसे नहीं हैं |गो फर्स्ट एयरलाइन्स के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर यात्रियों पर पड़ रहा है | क्योंकि यात्रियों ने टिकेट पहले से लिया था जिसके कारण उनका पैसा उसमें फंसा हुआ है जिसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं आया है कि वो पैसा कैसे वापस मिलेगा. साथ ही यात्रियों को अलग से पैसे देने पड़ रहे हैं.