नए साल में शॉपिंग पर बंपर डिस्काउंट, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर मिल रहे क्या-क्या ऑफर्स

KNEWS DESK, नए साल की शुरुआत के साथ शॉपिंग करने का मन बना रहे हैं? तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि प्रमुख ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे मीशो, मिंत्रा, अमेजन और फ्लिपकार्ट ने शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट्स की बौछार कर दी है। चलिए आपको बताते हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर आपको क्या बेहतरीन ऑफर मिल रहे हैं।

साल के आखिर में कंपनियों ने की ऑफर्स की बौछार, Meesho से Myntra तक ऐसे मना रहे  New Year का त्योहार | Amazon flipkart meesho myntra new discount on  smartphones and home

Meesho के सभी प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट

मीशो पर आपको लगभग हर तरह के प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट्स मिल रहे हैं। यहां आप मोबाइल एसेसरीज, होम अप्लायंसेज, कपड़े और बहुत कुछ सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आपको कूपन का भी फायदा मिल रहा है, जिससे आप और भी अधिक पैसे बचा सकते हैं। खासकर होम अप्लायंसेज पर शानदार डील्स मिल रही हैं, जो आपके घर की सजावट और जरूरतों को पूरा कर सकती हैं।

Myntra में 50-80% तक की छूट 

मिंत्रा पर आपको मेन और विमेन सेक्शन में 50% से लेकर 80% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यहां आप मेकअप, कपड़े और एसेसरीज पर बेहतरीन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, मिंत्रा पर रजिस्टर्ड मेकअप ब्रांड्स भी डिस्काउंट दे रही हैं। यदि आप ज्वैलरी खरीदने का सोच रहे हैं, तो यहां आपको 40% तक की छूट मिल सकती है। स्मार्टवॉच और वियरेबल्स पर 80% तक का डिस्काउंट भी उपलब्ध है, जो खासतौर पर टेक लवर्स के लिए बेहतरीन मौका है।

Amazon में मोबाइल एसेसरीज पर 70% तक डिस्काउंट

अमेजन पर भी आपको शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। यहां मोबाइल एसेसरीज पर 70% तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि होम अप्लायंसेज पर 55% तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा अगर आप ऑटोमोटिव प्रोडक्ट्स खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आप 60% तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। अमेजन पर और भी कई चीजों पर शानदार ऑफर्स उपलब्ध हैं, जो आपके शॉपिंग अनुभव को बेहतरीन बना सकते हैं।

Flipkart में 60-80% तक का छूट

फ्लिपकार्ट पर भी नए साल की शॉपिंग के लिए जबरदस्त ऑफर्स चल रहे हैं। यहां आपको वेडिंग कलेक्शन में 60% से लेकर 80% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। सिल्वर ज्वैलरी पर भी 50% तक की छूट मिल रही है, जो खासतौर पर ज्वैलरी लवर्स के लिए एक बेहतरीन अवसर है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर मेन्स कलेक्शन में शूज पर 40% और कपड़ों पर 60% से लेकर 80% तक की छूट मिल रही है। यहां भी आपको मोबाइल एसेसरीज, स्मार्टवॉच और होम अप्लायंसेज पर बेहतरीन डील्स मिल सकती हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.