कुशीनगर में चुनावी जनसभा के दौरान बृजेश पाठक ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश, कुशीनगर।  कुशीनगर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने चुनावी जनसभा को किया सम्बोधित। नगर पालिका व नगर पंचायत के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील करते हुए कहा की नगर में ट्रिपल इंजन के सरकार की बहुत ही आवश्यकता है।जनसभा को सम्बोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां।

गौरबतल हो कि नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दमखम दिखाते हुए चुनावी मैदान में उतर चुकी है। वहीं दूसरी तरफ आज कुशीनगर में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे और यहां नगर पालिका और नगर पंचायत के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील करते हुए कहा की नगर में ट्रिपल इंजन के सरकार की बहुत ही आवश्यकता है। नगरों के विकास के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है। केंद्र और प्रदेश की सारी योजनाएं धरातल पर उतारेंगे कुशीनगर के विकास को लेकर सरकार गंभीर हैं। हर जिलो में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। राममंदिर को लेकर पूरी तैयारियां हैं, हरहाल मेंं मंदिर 2024 में दर्शन के लिए खुल जाएगा। सम्बोधन के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सपा समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना साधते हुए जमकर हमला बोला, पिछली सरकारों पर माफियो को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही चुनावी जनसभा के दौरान आगामी 2024 लोखसभा चुनाव के लिए जमीनी स्तर से पृष्ठभूमि मजबूत करने का काम किया।

 

About Post Author