मालिक खाना देना भूला तो भूख से तिलमिलाए ‘रॉटविलर’ ने नोच डाला मांस, शरीर पर किए 60 से ज्यादा घाव

KNEWS DESK – मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रॉक्सी पुल के रहने वाले 63 वर्षीय के तेजेंद्र घोरपडे ने ‘रॉटविलर’ नस्ल का डॉग पालकर रखा है जिसे वो दोपहर में खाना देना भूल गये और रात में वो अपने डॉग को खाना देने पहुंचे तभी उनका पालतू डॉग हिंसक हो गया और उसने अपने ही मालिक पर हमला बोल दिया और डॉग ने तेजेंद्र को जगह-जगह काटना शुरू कर दिया |

प्रतीकात्मक तस्वीर.

भूख से तिलमिलाए डॉगी ने तेजेंद्र घोरपडे पर किया हमला

दरअसल पूरा  मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है। जहां रॉक्सी पुल के रहने वाले 63 वर्षीय तेजेंद्र घोरपडे ने अपने घर पर रॉटविलर नस्ल का डॉगी पाल रखा है। सोमवार को तेजेंद्र घोरपड़े अपने पालतू डॉग को दोपहर का खाना देना भूल गए। रात को उसे याद आया कि उसने अपने डॉगी को खाना नहीं दिया तो वह करीब 12 बजे अपने डॉगी को खाना देने पहुंच गए  इधर भूख से तिलमिलाए डॉगी ने तेजेंद्र घोरपडे पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया |

बेटे अमित ने डॉग के गले के पट्टे को पकड़ कर उसे काबू में किया

बता दें कि भूख से तिलमिलाए रॉटविलर ने तेजेंद्र को जगह-जगह काटना और अपने दांतों से मांस खींचना शुरू कर दिया। तेजेंद्र अपने डॉगी के इस व्यवहार से डर गए। इसी बीच डॉगी और ज्यादा हिंसक हो गया और उसने मालिक के पैर और हाथों का मांस अपने दांतों से नोचना शुरु कर दिया। तेजेंद्र घोरपडे की चीख पुकार सुनकर उनका बेटा अमित मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि डॉगी उसके पिता को नोच रहा था और पिता खुद बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद अमित ने डॉग के गले के पट्टे को पकड़ कर उसे काबू में किया, लेकिन तब तक तेजेंद्र घोरपडे के शरीर पर 60 से ज्यादा गहरे घाव हो चुके थे। लहूलुहान पिता को लेकर अमित तुरंत जयारोग्य अस्पताल पहुंचा, जहां सर्जिकल वार्ड में तेजेंद्र घोरपडे का इलाज जारी चल रहा है |

About Post Author