जुड़वां बहनों ने रचाई शादी जुड़वां भाइयों से, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मंडप का नज़ारा

KNEWS DESK – सोचिए ज़रा, शादी का मंडप सजा है, बगल में दो दुल्हनें बैठी हैं—शक्ल एकदम हूबहू! अब ज़रा नज़र दौड़ाइए उनके दूल्हों पर—वो भी कार्बन कॉपी! भैया, ये नज़ारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता, लेकिन ऐसा नज़ारा असल ज़िंदगी में भी देखने को मिला है।

इंटरनेट पर वायरल हो रही इस वीडियो क्लिप में एक ही मंडप में दो जुड़वां बहनों की शादी दो जुड़वां भाइयों से होती दिखाई दे रही है। जितनी मिलती-जुलती शक्लें इन चारों की हैं, उतनी तो कभी-कभी फोटो कॉपी में भी नहीं मिलतीं। यही वजह है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

शादी का मंडप बना पहचान का चैलेंज

वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों दुल्हनें एक जैसे लाल जोड़े में हैं, और दूल्हे भी बिल्कुल एक से शेरवानी पहनकर बैठे हैं। उनकी बॉडी लैंग्वेज, हावभाव और मुस्कान तक इतनी एक जैसी है कि पहचान पाना ही मुश्किल हो जाए। मज़ेदार बात यह है कि वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट्स में मज़ेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए।

नेटिज़न्स के रिएक्शन

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूज़र @far.ziengineer ने शेयर किया है, जिसे अब तक 2.18 लाख से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूज़र ने लिखा, ये तो कट एंड पेस्ट है भाई!” वहीं एक और ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, कोई निशान बना लो वरना गड़बड़ हो जाएगी!”

एक यूज़र ने मज़े लेते हुए कहा, ऐसा लग रहा है जैसे कोई टाइम ट्रैवल करके अपनी ही शादी में लौट आया हो!” कुछ लोगों को तो यकीन ही नहीं हुआ—एक ने लिखा, भाई ये VFX लग रहा है, असली कैसे हो सकता है!”

वीडियो की लोकेशन रहस्य बनी हुई है

हालांकि, अभी तक इस वीडियो की सटीक लोकेशन सामने नहीं आई है। ही यह पता चल पाया है कि ये शादी किस देश या राज्य में हुई। लेकिन एक बात साफ है—कुदरत ने जब ये चारों जोड़ियां बनाई होंगी, तो शायद एक ही टेम्पलेट से बनाई होंगी!