KNEWS DESK- सऊदी अरब ने अपना पहला ह्यूमनॉइज रोबोट बनाया, जिसको दुनिया में सबके सामने लाने के लिए इसके कई इंटरव्यूज आयोजित किये जा रहे हैं| वहीं इस इंटरव्यूज में से एक वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये रोबोट एक महिला रिपोर्टर को गलत तरीके से टच करता नजर आ रहा है| इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स जमकर बहसबाजी में उतर आए हैं|
बता दें कि सऊदी अरब ने अपना पहला ह्यूमनॉइज रोबोट एंड्रॉयड मुहम्मद बनाया, जिसके इंटरव्यू के लिए एक महिला न्यूज रिपोर्टर वहां पहुंची| रिपोर्टर उस रोबोट से कुछ सवाल पूछती है, इसी दौरान रोबोट रिपोर्टर को पीछे से गलत तरीके से छूता नजर आता है| जिसके बाद महिला न्यूज रिपोर्टर अनकम्फर्टेबल महसूस करती है| रोबोट की इसी हरकत का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है|
Saudi Robots were announced today🤖
— Tansu Yegen (@TansuYegen) March 5, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग कमेंट्स के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं| कुछ लोग कमेंट्स कर महिला न्यूज रिपोर्टर का सपोर्ट कर रोबोट के खिलाफ बोल रहे हैं| वहीं कुछ यूजर्स रोबोट की इस हरकत को तकनीक का नाम दे रहे हैं|