ससुराल पहुंचते ही रूठ गए लालू यादव, साले के सामने रखी दी यह शर्त

KNEWS DESK :- लालू यादव को देश में सभी जानते हैं| लालू का अपना एक अलग ही अंदाज है| गोपालगंज के एक गांव फुलवरिया से निकल कर बिहार के सीएम और केंद्र में रेलमंत्री बनने वाले लालू ने राजनीति में बड़ा मुकाम बनाने के साथ ही लोगों के दिल में भी बड़ी जगह बनाई है|यही वजह है कि इतने लम्बे समय सासंद, विधायक मंत्री नहीं रहने के बाद भी बिहार ही नहीं देश की राजनीति में भी प्रसांसगिक हैं |लालू एक मजाकिया मिजाज के इन्सान हैं|वह अपने इस अंदाज से महफिल की शान बन जाते हैं| लालू यादव जब मंगलवार को ससुराल पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी से उतरने से साफ इंकार कर दिया| आइये विस्तार में बताते हैं|

दूल्हे की तरह आग्रह कर उतरा गाड़ी से :-

लालू यादव मंगलवार को थावे मां भवानी मंदिर में पूजा करने के बाद अपने गांव फुलवरिया गये फिर वहां से अपने ससुराल सेलर कला गांव पहुंचे| जब ससुराल के दरवाजे पर लालू की गाड़ी खड़ी हुई तो राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव गाड़ी से बाहर आए| लेकिन लालू यादव गाड़ी से बाहर नहीं आये| राबड़ी देवी ने उन्हें उतरने के लिए कहा तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया और लालू कहते हैं कि जब तक उन्हें रिसीव करने के लिए कोई साला नहीं आएगा तब तक वह गाड़ी से नहीं उतरेंगे|

लालू की बात सुनकर वहां मौजूद लोगों जोर से ठहाका लगा दिया| इसके बाद लालू यादव को गाड़ी से उतारने के लिए उनके साले प्रभुनाथ यादव समेत पड़ोस के भी कई साले पहुंच गए और दूल्हे की तरह आग्रह कर उन्हें गाड़ी से उतार कर घर ले गए|

15 साल बाद पहुंचे ससुराल :-

लालू यादव ने अपने साले सुभाष यादव और साधु यादव के साथ संबंध अच्छे नहीं होने की वजह से ससुराल जाना बंद था| दिल्ली में तेजस्वी यादव की शादी में भी उनके ससुराल से कोई मौजूद नहीं था| तेजस्वी की शादी पर तो साधु यादव ने निशाना भी साधा था जिसके बाद तेजप्रताप यादव ने उन्हें अपनी जुबान में जवाब दिया| जिसे चलते लालू 15 साल तक अपने ससुराल नहीं गये थे|

स्वागत से खुश हुए लालू यादव :-

प्रभुनाथ यादव, बाद में तेजस्वी और उनकी पत्नी को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे|और अब 15 साल बाद लालू यादव पत्नी के साथ सेलर कला गांव पहुंचे| लालू के ससुराल जाने पर उनके साले प्रभुनाथ यादव और गांव के लोगों ने उनकी जमकर आवभागत की इससे लालू यादव काफी खुश नजर आ रहे थे|

About Post Author