इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने PM मोदी के साथ Share की सेल्फी, हैशटैग लगाया #Melodi

KNEWS DESK- इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है| उन्होंने अपने X अकाउंट पर यह सेल्फी शेयर करते हुए हैशटैग #Melodi लगाया है| अब ये सेल्फी इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है|

पीएम मेलोनी की तरफ से शेयर करते ही यह सेल्फी तेजी वायरल हो गई| तमाम युजर्स ने इस पोस्ट पर जमकर अपना रिएक्शन दिया है| बता दें कि इटली की पीएम मेलोनी की पीएम मोदी से यह मुलाकात संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में आयोजित हुए विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के अवसर पर हुई| मेलोनी ने यह तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-  ”COP28 में अच्छे दोस्त”

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्विटर पर मेलोनी के साथ तस्वीर शेयर कर पोस्ट में कहा था, COP28 समिट से इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की| स्थायी और समृद्ध भविष्य के लिए भारत और इटली के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की आशा करते हैं|

पीएम मोदी सीओपी28 समिट में शामिल होने के बाद अब स्वदेश के लिए निकल चुके हैं| पीएम मोदी ने दिन में विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र, राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के उच्च स्तरीय सत्र, सीओपी28 में ‘ट्रांसफॉर्मिंग क्लाइमेट फाइनेंस’ पर एक सत्र और लीडआईटी के एक कार्यक्रम को संबोधित किया|

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा- इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्वच्छ और हरित विकास को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की| उन्होंने कहा- शिखर सम्मेलन से इतर विभिन्न नेताओं के साथ पीएम मोदी की बैठक में द्विपक्षीय और क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर भी चर्चा हुई| क्वात्रा ने कहा- वह बेहद सफल और सार्थक दौरे के बाद भारत रवाना हुए हैं| पीएम मोदी ने इजराइल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, जॉर्डन के शासक अब्दुल्ला द्वितीय, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं|

About Post Author