KNEWS DESK- बच्चों के मेधावी छात्र बनने का सपना हर मां-बाप देखते हैं। इसके लिए बच्चों को महंगे से महंगे स्कूल में पढ़ाने से लेकर उनके लिए भगवान से प्रार्थना करने तक तमाम प्रयास वे करते हैं लेकिन कड़वा सच है कि ज्यादातर लोग मेधावी छात्र नहीं बन पाते। अब इसके पीछे अपने-अपने कारण हैं। कुछ जायज तो कुछ सिर्फ बहाने। ये सच बच्चों के साथ उनके मां-बाप में भी कुंठा भर देता है हालांकि पढ़ाई में कमजोरी को सुधारा तो जा ही सकता है और इस काम में भी माता-पिता का प्रयास बहुत जरूरी है। जैनब और उनकी मां इसका उदाहरण हैं-
कौन है जैनब
जैनब एक आम ट्विटर यूजर हैं लेकिन उनका एक ट्वीट बहुत खास हो गया है। इसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी मां ने एग्जाम में कम नंबर आने के चलते उन्हें डांटा नहीं, बल्कि उनकी हिम्मत बढ़ाई।
कम नंबर आने पर मां ने नहीं डाटा
स्कूल एग्जाम में कम नंबर आएं तो परीक्षा कॉपी पर पापा-मम्मी के सिग्नेचर करवाने के लिए बोला जाता है. कॉपी देखकर पापा-मम्मी क्या करते हैं? आमतौर पर तो डांटते हैं. कुछ थपड़िया देते हैं. ज़ैनब ने X पर अपने गणित के एग्जाम की कॉपी की फ़ोटो शेयर की है. कॉपी देखकर पता चलता है कि उनके अच्छे मार्क्स नहीं आए थे. तो कॉपी उनके हाथ भेजी गई मम्मी के पास. और मम्मी ने पता है क्या किया? उन्होंने कॉपी पर सिग्नेचर तो किए, लेकिन उसके साथ एक ऐसी बात भी लिख दी जिसे देख अब सभी लोग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं।
found my grade 6 math notebook and love how precious mother was signing every bad test with an encouraging note for me! pic.twitter.com/AEJc3tUQon
— zainab (Taylor’s version) (@zaibannn) August 25, 2023
इस पोस्ट के नीचे जै़नब ने एक और पोस्ट कर बताया-
i went on to study math and even enjoy it until a levels. i scored well too! this is what happens when you don’t shame your child for failing.
— zainab (Taylor’s version) (@zaibannn) August 25, 2023
इस पोस्ट पर लोगों ने ज़ैनब की मां की तारीफ़ तो की ही, साथ ही अपनी लाइफ के बारे में भी बताया. डॉ प्रियंका नाम की यूजर ने लिखा,
Wow ive been grateful to have such a mom tooo… She's been throughout with my struggles and is there still…..
— Dr Priyanka Vijay Kumar Parulekar (@DrPriyankaVija1) August 28, 2023