एक महिला के घर पर पहले चलाया बुलडोजर, फिर कहा- ‘सॉरी रॉन्ग एड्रेस’

KNEWS DESK- घर हर किसी के जीवन में बहुत मायने रखता है| इंसान काफी मुश्किलों से अपना घर खड़ा कर पाता है| वहीं अगर कोई उस घर को उजाड़ दे तो, दरअसल, ऐसा ही कुछ सुजैन हॉजसन नाम की एक महिला के साथ हुआ| वह छुट्टियां मना कर वापस अपने हर आई तो उसने देखा, घर की जगह पर मलबे का ढेर है| इससे वह बहुत परेशान हुई|

हॉजसन ने कहा, मैं अब एक अजीब सी स्थिति में फंस गई हूं| उसने कहा कि जब वह बाहर थी तो एक पड़ोसी ने उसे फोन किया और पूछा कि क्या खाली घर को तोड़ने के लिए किसी को काम पर रखा गया है| हॉजसन ने कहा, मैंने कहा, नहीं तो| फिर पड़ोसी ने जवाब दिया- लेकिन यहां कुछ लोगों ने आपके पूरे घर को ढहा दिया है|

सॉरी रॉन्ग एड्रेस! पहले महिला के घर पर चलाया बुल्डोजर, फिर कहा- गलती से हो  गया - Woman returns from holiday Atlanta home mistakenly demolished because  of wrong address tstm - AajTak

हॉजसन ने बताया कि फोन पर बात करने के बाद जब उनके पड़ोसी ने वर्कर्स का विरोध किया, तो उन लोगों ने कहा- अपने काम से काम रखो| इसके बाद हॉजसन ने किसी रिश्तेदार को वहां भेजा, जिन्होंने वर्कर्स से घर ढहाने का परमिट मांगा| जब उन लोगों ने परमिट दिखाया तो पता चला कि ये तो गलत एड्रेस है और उन्होंने गलती से गलत घर को गिरा दिया| हॉजसन ने बताया, जिस समय घर को तोड़ा गया उस समय वहां कोई नहीं था| हॉजसन ने कहा- हम सभी टैक्स भरते हैं और हमने कुछ गलत नहीं किया तो ये सब क्या है?

उन्होंने कहा कि उन्हें इसके लिए जिम्मेदार लोगों की तरफ से एक फोन तक नहीं आया है| उन्होंने कहा- यकीन नहीं होता कि कोई कहीं भी तोड़फोड़ करके भाग सकता है और वापस आकर माफी तक न मांगे| समझ नहीं आ रहा कि इसे ठीक करने के लिए अब मुझे क्या करना चाहिए| उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उन्हें हमसे माफ़ी तो मांगनी चाहिए और इस सब का खर्चा उठाना चाहिए| कंपनी ने कहा कि वह जांच कर रही है और मामले को सुलझाने के लिए काम कर रही है|

About Post Author