थिएटर में ऐसे स्नैक्स छिपाकर ले गया लड़का, अब तक 35 मिलियन लोगों ने देखा ये वीडियो

KNEWS DESK- एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल होने की वजह ये है कि एक शख्स थिएटर में स्नैक्स छिपाकर ले जाता है जिसका आइडिया इस वीडियो में उसने विस्तार से दिखाया है। आपको बता दें कि अब तक इस वीडियो को 35 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो

इस शख्स का नाम अल्फेश शेख है. वो पेशे से एक कंटेंट क्रिएटर हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने जूते का एक खाली बॉक्स टेबल पर रखा। फिर वो इसमें चिप्स, कोल्ड ड्रिंक और बर्गर समेत बाकी का सामान डालते हैं। इसके बाद बॉक्स पर टेप चिपका देते हैं। वो इस बॉक्स को अपने बैग में रखकर एंट्री लेते हैं। चेकिंग करवाते हैं। हैरत की बात ये है कि वो पकड़े भी नहीं जाते। वीडियो में दिखाई दे रहा है। कि वो एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 देखने गए थे. फिल्म देखते हुए वो थिएटर में खाने का मजा लेते हैं।

https://www.instagram.com/reel/CwZdpNzs8Lc/

अब तक 35 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

बेशक अल्फेश ने ऐसा कर थिएटर के नियमों को तोड़ा है, लेकिन उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ तो बनती है. आप इसका पता इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके वीडियो को अभी तक 35 मिलियन लोगों ने देखा है. इस पर तेजी से व्यूज बढ़ रहे हैं. यहां तक कि स्विगी इंस्टामार्ट के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज से भी पोस्ट पर कमेंट किया गया है. उसने लिखा है, ‘सेक्शन ए का सबसे स्मार्ट स्टूडेंट.’

कुछ लोगों को उनका ऐसा करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। कुछ ऑनलाइन यूजर्स यहां थिएटर की तरफदारी कर रहे हैं। उन्होंने कंटेंट क्रिटेकर की ये कहकर आलोचना की है कि वह सिनेमा बिजनेस को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह करने से थिएटर में चेकिंग को और भी ज्यादा सख्त किया जा सकता है।

About Post Author