सड़क पर अचानक बहने लगी 22 लाख लीटर वाइन, VIDEO देख दंग रह गए लोग

KNEWS DESK- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है सड़क पर लाल रंग की नदी बहती नजर आ रही है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। कोई इसको लाल रंग की नदी बता रहा है तो कोई इसको खून बता रहा है अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये है क्या? तो चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं।

ये है पूरा मामला

ये वायरल वीडियो पुर्तगाल के एक तटीय गांव का है। साओ लोरेंको डी बैरो की सड़कों पर जिस लाल रंग के पानी को आप देख रहे हैं, वो पानी नहीं, बल्कि शराब है। पुर्तगाल में बीते रविवार को एक वाइनरी के 2 टैंकों में अचानक विस्फोट हो गया था, जिसकी वजह से साओ लोरेंको डी बैरो के एक गांव की सड़क पर एकाएक 6,00,000 गैलन रेड वाइन बहने लग गया।  सड़क पर तेज रफ्तार में बहते इस रेड वाइन को देखकर लोग भी दंग रह गए। इंटरनेट पर अब इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सड़क पर नदी की तरह शराब को बहते हुए देखा जा सकता है। 2000 से ज्यादा आबादी वाले इस शहर में एक पहाड़ी इलाके से लाल शराब बहती हुई नीचे आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

दो टैंकों में ब्लास्ट होने की वजह से हुआ हादसा

इस घटना में न सिर्फ सड़क, बल्कि आसपास के बेसमेंट, खेत, खेत की मिट्टी आदि को भी काफी नुकसान पहुंचा है। लेविरा डिस्टिलरी ने बीते सोमवार को इस घटना पर अपना बयान जारी किया, जिसके स्वामित्व वाले दो टैंकों में ब्लास्ट होने की वजह से यह हादसा हुआ। लेविरा डिस्टिलरी ने इस घटना पर अफसोस जाहिर किया है और कहा है कि वो नुकसान की भरपाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा, उसने यह भी कहा कि विस्फोट किन कारणों से हुआ, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है।

https://www.instagram.com/reel/CxFhpAxyQVr/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

डिस्टिलरी ने कहा कि सफाई और मरम्मत में जितना भी खर्चा आएगा, उसको उठाने के लिए वह तैयार है। खेत में शराब के कारण जो मिट्टी खराब हो गई है, उसको एक स्पेशल ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि 22 लाख लीटर रेड वाइन का नुकसान हुआ है हालांकि गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।

About Post Author