तेलंगाना : सीमेंट फैक्ट्री की चौथी मंजिल की गिरी लिफ्ट, 5 मजदूरों की हुई मौत, कई घायल

KNEWSN DESK… तेलंगाना के सूर्यापेट सीमेंट फैक्ट्री की लिफ्ट में आज बड़ा हादसा हो गया है। लिफ्ट के चौथी मंजिल से गिरने से करीब पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। कई लोग घायल हुए हैं और कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि  तेलंगाना के सूर्यापेट में बनी एक सीमेंट फैक्ट्री में लिफ्ट गिरने से वहां काम कर रहे 5 मजदूरों की मौत हो गई।तो कई लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मरने वाले सभी मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं। यह फैक्ट्री सूर्यापेट के मेलाचेरुवु गांव में बनाई गई है। सूर्यापेट में बनी सीमेंट फैक्ट्री में लिफ्ट के चौथी यूनिट का काम चल रहा था। पांच यूनिट का मंजिल का काम पूरा हो चुका था। और 6 मंजिल पर काम  जारी था।  कंक्रीट मिक्स ऊपर ले जाते वक्त चौथी मंजिल पर लिफ्ट खराब होने लगी। जिसके बाद लिफ्ट अचानक नीचे आ गिरी । घटना के बाद पूरी फैक्ट्री में हड़कंप मच गया था।

कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका

जानकारी के लिए बता दें कि क्षतिग्रस्त लिफ्ट में 6 से ज्यादा लोग सफर कर रहे थे। इसी दौरान लिफ्ट खराब हो गई और नीचे गिर गई। लिफ्ट काफी बड़ी थी। जिसके चलते लिफ्ट के मलबे को गैस कटर से काटा गया और मृतकों के शव बाहर निकाले गए।  मामले में रेस्क्यू अभी भी किया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि मलबे में कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका है। फैक्ट्री मालिकों ने मजदूरों की संख्या को लेकर कोई सूचना साझा नहीं की है।

यह भी पढ़ें… IRCTC Booking:रेलवे ने सुलझाई ऑनलाइन टिकट बुकिंग की समस्या, यात्री फिर से कर सकते हैं टिकट बुक

About Post Author