हैदराबादः बड़ी बेटी की मौत के सदमे में पूरे परिवार ने की आत्महत्या, घर के अंदर मिले तीनों के शव

डिजिटल डेस्क- तेलंगाना के हैदराबाद से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। अंबरपेट के मल्लिकार्जुन नगर में रहने वाले एक दंपती और उनकी 10 वर्षीय बेटी ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि परिवार अपनी बड़ी बेटी की मौत के सदमे से उबर नहीं पा रहा था, ऊपर से आर्थिक तंगी ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी थी। इन हालातों में उन्होंने यह सोचकर अपनी जान दे दी कि ‘भगवान उन्हें बुला रहे हैं।’ मृतकों की पहचान श्रीनिवास, उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी और उनकी छोटी बेटी श्रव्या के रूप में हुई है। परिवार कुछ महीनों पहले ही रामनगर से अंबरपेट शिफ्ट हुआ था। उनके पड़ोसियों के अनुसार, कुछ समय पहले उनकी बड़ी बेटी काव्या ने गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के चलते आत्महत्या कर ली थी। इस घटना ने माता-पिता को अंदर तक तोड़ दिया।

आर्थिक संकट से जूझ रहा था परिवार

स्थानीय लोगों ने बताया कि श्रीनिवास और विजयलक्ष्मी पिछले कुछ दिनों से बेहद मायूस थे और कई लोगों से कहते सुने गए थे कि “बेटी चली गई… भगवान हमें भी बुला रहे हैं।” परिवार पहले से आर्थिक संकट झेल रहा था, ऐसे में भावनात्मक टूटन ने उन्हें यह भयावह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। पड़ोसियों को शक तब हुआ जब दो दिन तक परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर नहीं आया। तब श्रीनिवास के एक करीबी रिश्तेदार घर पहुंचे, जहां दरवाजा खोलने पर सामने खौफनाक दृश्य था। श्रीनिवास मेन गेट के वेंटिलेशन ग्रिल से लटके हुए मिले, जबकि विजयलक्ष्मी और छोटी बेटी श्रव्या अपने कमरे की खिड़की की लोहे की छड़ से साड़ी के सहारे फांसी पर झूलती पाई गईं।

अपनी बड़ी बेटी के पास जा रहे हैं…..

पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घर की तलाशी के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा था कि वे अपनी बड़ी बेटी काव्या के पास जा रहे हैं। नोट में आर्थिक तंगी का भी जिक्र किया गया है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *