स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के 7वें संस्करण का ग्रैंड फिनाले हैदराबाद में किया गया आयोजित

KNEWS DESK- ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन – सॉफ्टवेयर संस्करण’ के सातवें संस्करण का भव्य समापन गुरुवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद में हुआ। शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की तरफ से आयोजित इस हैकथॉन की मुख्य थीम ‘कृषि’ है।

दो दिन के इस कार्यक्रम में देश भर से आई 26 टीमों में शामिल लगभग 200 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। ये लोग देश के कृषि क्षेत्र के सामने मौजूद चुनौतियों के इनोवेटिव समाधान ढूंढने के लिए काम कर रहे हैं।

हैकथॉन का मकसद युवा इनोवेटरों को स्थायी समाधान ढूंढकर वास्तविक दुनिया की कृषि चुनौतियों का समाधान करने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बदलाव आ सके और इसके फूड सिस्टम को मजबूती मिल सके।

हैकथॉन में प्रतिभागियों के सामने जो चैलेंज रखे गए हैं उनमें किसानों के लिए एआई-संचालित क्रॉप डिजीज प्रिडिक्शन एंड मैनेजमेंट सिस्टम डिजाइन करना शामिल है। इसके अलावा प्रतियोगियों को दिए गए टास्क में एक ऐसा ऐप बनाना शामिल है जो किसानों को सीधे बाजार तक पहुंच देगा और जिससे वे ग्राहकों या खुदरा विक्रेताओं से जुड़ सकेंगे। हैकथॉन के नतीजे गुरुवार को घोषित किए जाएंगे। इसमें चार विजेता टीमों को एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा।

ये भी पढ़ें-   उत्तर प्रदेश सरकार ने गोवा के मुख्यमंत्री को प्रयागराज में महाकुंभ-2025 में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित

About Post Author