डिजिटल डेस्क- बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक बार फिर जान से मारने और गैंगरेप की धमकी मिली है। इस बार धमकी भरा पत्र स्पीड पोस्ट के जरिए उनके अमरावती स्थित कार्यालय में भेजा गया। पत्र में न सिर्फ उन्हें, बल्कि उनके बच्चे को लेकर भी अश्लील और आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। पत्र में यह तक कहा गया है कि उनके बच्चे के सामने उनका बलात्कार किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, यह धमकी भरा पत्र हैदराबाद से जावेद नाम के व्यक्ति द्वारा भेजा गया है। जैसे ही यह पत्र कार्यालय पहुंचा, नवनीत राणा के पीए मंगेश कोकाटे ने तुरंत राजापेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पीएम मोदी का भी जिक्र
पत्र में न सिर्फ नवनीत राणा को धमकाया गया है, बल्कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया गया है। आरोपी ने बेहद अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। इस पत्र के मिलने के बाद अमरावती क्राइम ब्रांच की टीम तत्काल नवनीत राणा के घर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह पत्र किस उद्देश्य से भेजा गया और इसके पीछे कोई राजनीतिक साजिश या व्यक्तिगत दुश्मनी तो नहीं है। जांच टीम ने हैदराबाद पुलिस से भी संपर्क साधा है ताकि आरोपी जावेद तक जल्द पहुंचा जा सके।
पूर्व में भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब नवनीत राणा को ऐसी धमकियां मिली हैं। इससे पहले भी उन्हें कई बार फोन कॉल्स और ऑनलाइन संदेशों के जरिए जान से मारने की धमकियां दी जा चुकी हैं। इस घटना के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। विपक्षी दलों से लेकर महिला संगठनों तक ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। कई नेताओं ने कहा कि “जब देश की महिला सांसद तक सुरक्षित नहीं हैं, तो आम महिलाएं खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करें?”
नवनीक राणा ने दी प्रतिक्रिया
नवनीत राणा ने भी इस धमकी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं डरने वाली नहीं हूं। यह मानसिक रूप से बीमार लोगों की हरकत है। प्रधानमंत्री का नाम लेकर गंदी राजनीति करने वाले इस देश के दुश्मन हैं। पुलिस को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”