डिजिटल डेस्क- तेलंगाना में जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को मंत्री बनाए जाने के राज्य सरकार के फैसले ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। इस फैसले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। राज्य भाजपा अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने सोमवार को एएनआई से बातचीत में कहा, “जब जुबली हिल्स उपचुनाव का प्रचार जोरों पर है, ऐसे समय में कांग्रेस सरकार का मोहम्मद अजहरुद्दीन को कैबिनेट में शामिल करना साफ तौर पर मुस्लिम वोटों को साधने का प्रयास है। यह तुष्टिकरण के अलावा कुछ नहीं और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। भाजपा इस कदम का कड़ा विरोध करती है।”
14 नवंबर को होने हैं जुबली हिल्स के चुनाव
बता दें कि जुबली हिल्स उपचुनाव के लिए मतदान 14 नवंबर को होना है। यह क्षेत्र मुस्लिम बहुल माना जाता है और कांग्रेस का यह फैसला चुनाव से पहले एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है। फिलहाल राज्य विधानसभा में कांग्रेस का कोई भी मुस्लिम विधायक नहीं है, न ही मौजूदा मंत्रिमंडल में कोई मुस्लिम मंत्री शामिल है। अजहरुद्दीन को शामिल करने के बाद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 16 हो जाएगी।
कांग्रेस पर कसा तंज, बताया फर्जी घोषणापत्र
भाजपा ने कांग्रेस सरकार की इस नीति पर हमला तेज करते हुए व्यंग्य के रूप में एक ‘फर्जी घोषणापत्र’ जारी किया है। इस नकली पोस्टर में व्यंग्यात्मक तौर पर लिखा गया है कि कांग्रेस की छह गारंटियों में “हैदराबाद में गुंडों के खिलाफ मामले हटाने, हफ्ता वसूली के लिए लाइसेंस जारी करने, धमकी देने वालों को छूट देने, सेवानिवृत्त गुंडों को पेंशन देने, उनके लिए निगम बनाने और जमीन कब्जाने के लिए लाइसेंस जारी करने” जैसी बातें शामिल हैं।
कांग्रेस ने अब तक नहीं पूरे किये अपने वादे- रामचंदर राव
रामचंदर राव ने कहा कि भाजपा ने यह पोस्टर इसलिए जारी किया ताकि राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और कांग्रेस सरकार की नाकामियों को उजागर किया जा सके। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने अब तक जनता से किए एक भी वादे पूरे नहीं किए। हमने व्यंग्य के जरिये यह दिखाने की कोशिश की है कि वास्तव में कांग्रेस की छह गारंटियां क्या हैं — अपराध, अराजकता और भ्रष्टाचार।”