KNEWS DESK – Zoho ने हाल ही में अपना नया AI-पावर्ड विज़ुअल कोलेबोरेशन प्लेटफॉर्म Vani लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म खासकर छोटे और मीडियम व्यवसायों (SMBs) के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि वे अपनी टीम वर्क और प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकें।
Vani में मिलते हैं कई टूल
Vani प्लेटफॉर्म में यूजर्स को व्हाइटबोर्ड, फ्लोचार्ट, डायग्राम, माइंड मैपिंग और वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग जैसे कई टूल मिलते हैं। इसके जरिए टीम अलग-अलग सोर्स से डेटा लेकर आसानी से काम कर सकती है, चाहे वह डेस्कटॉप, क्लाउड ड्राइव या एक्सेल शीट हो।
AI और कंटेंट क्रिएशन
Vani केवल कोलेबोरेशन तक सीमित नहीं है। प्लेटफॉर्म में AI की मदद से कंटेंट क्रिएशन की सुविधा भी है। टीम अपने प्रोजेक्ट इनसाइट्स देख सकती है और काम को और प्रभावी बना सकती है।
https://x.com/VaniHQ/status/1974068087843696767
Space और Zone फ्रेमवर्क
Vani में Space और Zone फ्रेमवर्क भी मौजूद है, जो टीमों को स्वतंत्र रूप से काम करने की सुविधा देता है। जरूरत पड़ने पर टीम मेंबर्स आसानी से एक-दूसरे के साथ कोलेबोरेट कर सकते हैं।
Vani का ग्लोबल सब्सक्रिप्शन 5 डॉलर प्रति माह है, जबकि भारत में इसे लगभग 240 रुपये प्रति माह में इस्तेमाल किया जा सकता है। फ्री यूजर्स को प्लेटफॉर्म के बेसिक फीचर्स मिलेंगे, जिसमें 25 MB तक मीडिया अपलोड की सुविधा शामिल है। Zoho ने यह भी स्पष्ट किया है कि यूजर्स का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।
रेडी-टू-यूज टेम्पलेट्स और टूलकिट
Vani में टेम्पलेट्स और टूलकिट की लाइब्रेरी है, जो प्लानिंग, ब्रेनस्टॉर्मिंग, डिजाइन डायग्राम और सोशल मीडिया क्रिएटिव के लिए मददगार है। यह प्रोजेक्ट वर्कफ्लो को तेज और आसान बनाता है।
प्रोडक्ट हेड का बयान
Vani के प्रोडक्ट हेड कार्तिकयन जंबुलिंगम के अनुसार, प्लेटफॉर्म पर सभी विभागों के लिए एक ही कैनवास में कई टूल उपलब्ध हैं। इससे ऐप-स्विचिंग और ऑनबोर्डिंग जैसी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।
हाल ही में Zoho का मैसेजिंग ऐप Arattai चर्चा में रहा और इसके बाद वेब ब्राउजर Ulaa भी लोगों की नजरों में आया। अब Vani के लॉन्च के साथ यह देखना होगा कि यूजर्स इस नए AI प्लेटफॉर्म को कितना पसंद करते हैं।