UPI लाइट वॉलेट में पैसा डालने से मिलेगा छुटकारा, अब ऑटोफिल होगा आपका वॉलेट

KNEWS DESK, आरबीआई ने UPI यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नया अपडेट किया है, जिससे अब यूपीआई लाइट वॉलेट में बार बार पैसा डालने का झंझट खत्म हो जाएगा और आपका वॉलेट अपने आप भर जाएगा| ये घोषणा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने करते हुए बताया कि जैसे ही वॉलेट में पैसे खत्म होंगे वैसे ही आपके यूपीआई अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और वॉलेट में जमा हो जाएंगे|

UPI Lite can now add money to wallet from your bank account without needing approvals - India Today

आजकल बहुत से लोग UPI Lite का प्रयोग करते हैं लेकिन उन्हें अपने वॉलेट को बार बार फिल करना पड़ता है जिससे यूजर्स को कहीं न कहीं परेशानी और झंझट महसूस होता है, परन्तु अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने उनका यह काम आसान कर दिया है आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि अब वॉलेट में पैसे खत्म होने के बाद बैंक से ऑटोमैटिक ट्रांजेक्शन होगा और वॉलेट में पैसे आ जाएंगे|

पूरा कंट्रोल यूजर्स का ही होगा

आरबीआई के इस नए फीचर से आपका वॉलेट ऑटोफिल हो जाएगा लेकिन इस पर पूरा कंट्रोल आपका ही होगा क्योंकि अपडेट के बाद आपको एक सेटिंग करनी होगी, जिसमें तय करना होगा कि वॉलेट में पैसे कब ऑटोफिल हो जाएं| आपको एक न्यूनतम राशि तय करनी होगी, जैसे ही वॉलेट की राशि आपके द्वारा तय की गई न्यूनतम राशि पर पहुंचेगी उसी समय बैंक से एक ट्रांजेक्शन होगा और वॉलेट में पैसे आ जाएंगे| इसके अलावा UPI Lite के यूजर्स एक दिन में 2,000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं| UPI Lite के तहत एक बार में अधिकतम 500 रुपये की पेमेंट की जा सकती है|इसे खासतौर पर छोटे पेमेंट के लिए बनाया गया है|

How to make payments using UPI Lite

 

About Post Author