X के नए फीचर ने खोली पोल, पाकिस्तान से चल रहे भारतीय दिखने वाले फेक अकाउंट्स का खुलासा

KNEWS DESK- एलॉन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो किसी अकाउंट के बारे में विस्तार से जानकारी देता है। इस फीचर से पता लगाया जा सकता है कि कोई अकाउंट कहां से ऑपरेट हो रहा है, उसका यूजर नेम कितनी बार बदला गया है।

इस नए ट्रांसपैरेंसी टूल के जरिए पता चला है कि कई ऐसे अकाउंट्स, जो भारत में राष्ट्रीय मुद्दों पर पोस्ट करते हैं और भारतीय दिखते हैं, वास्तव में पाकिस्तान, सऊदी अरब और पश्चिमी एशिया जैसे देशों से ऑपरेट किए जा रहे हैं। जांच में सामने आया कि इन अकाउंट्स के जरिए गलत जानकारी, प्रोपेगेंडा और पॉलिटिकल नैरेटिव फैलाया जा रहा है।

उदाहरण के लिए, @chaturvediswat नाम का अकाउंट जिसमें एक भारतीय महिला की तस्वीर लगी है और बायो में “जय हिंद” लिखा है, लेकिन यह अकाउंट पाकिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा था। इसी तरह का एक अन्य अकाउंट, जिसने दो हजार से ज्यादा पोस्ट की हैं, ज्यादातर पोस्ट में भारत सरकार की नीतियों की आलोचना करता है और यह भी पाकिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा है।

हालांकि, X का यह नया फीचर पूरी तरह सटीक नहीं है। VPN और प्रॉक्सी नेटवर्क का उपयोग करने वाले यूजर्स इससे डेटा को छिपा सकते हैं। X के प्रोडक्ट हेड निकिता बियर ने बताया कि जरूरी नहीं कि यह डेटा हमेशा सही हो। कुछ इंटरनेट प्रोवाइडर्स यूजर्स की जानकारी के बिना प्रॉक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि डेटा में कोई त्रुटि होती है, तो इसे समय के साथ अपडेट किया जाएगा, ताकि उपलब्ध सबसे सही जानकारी साझा की जा सके। X का यह फीचर सोशल मीडिया पर पारदर्शिता बढ़ाने और फेक अकाउंट्स की पहचान करने में अहम साबित हो सकता है। इसका मुख्य उद्देश्य यह जानना है कि भारत के मामलों पर चर्चा करने वाले अकाउंट वास्तव में कहां से ऑपरेट हो रहे हैं।

फिलहाल यह देखा जाना बाकी है कि इस फीचर के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वास्तविक पहचान और सुरक्षित जानकारी कितनी प्रभावी तरीके से सुनिश्चित की जा सकती है।