शाओमी ने अपना Redmi 14R 5G किया लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक

KNEWS DESK – शाओमी ने अपने घरेलू बाजार में एक नया बजट स्मार्टफोन पेश किया है, जिसे Redmi 14R 5G के नाम से जाना जाएगा। यह स्मार्टफोन Redmi 13R 5G का अपग्रेड वर्जन है और इसमें कई नई सुविधाएँ शामिल की गई हैं।

Hero Image

Redmi 14R 5G की कीमत और रंग

नई पेशकश चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है: 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+128GB, और 8GB+256GB। इसकी शुरुआती कीमत CNY 1,099 (लगभग 13,000 रुपये) रखी गई है। स्मार्टफोन को चार आकर्षक रंगों में उपलब्ध कराया गया है: ऑलिव ग्रीन, शेडो ब्लैक, लेवेंडर, और डीप सी ब्लू।

Redmi 14R 5G की विशेषताएँ

Redmi 14R 5G में 6.88 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1640 x 720 पिक्सल रेज़ोल्यूशन को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है, जिससे यूज़र्स को बेहतर विज़िबिलिटी मिलती है।

फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट शामिल है, जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कैमरा सेटअप में 13MP का प्राइमरी सेंसर और 5MP का सेल्फी कैमरा शामिल है।

बैटरी की बात करें तो, Redmi 14R 5G में 5,160mAh की बैटरी है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन हाइपर ओएस बेस्ड एंड्रॉइड 14 पर रन करता है और इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल सिम सपोर्ट, और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

क्या नया है Redmi 14R 5G में?

Redmi 14R 5G, अपने पिछले मॉडल Redmi 13R 5G की तुलना में कई महत्वपूर्ण अपग्रेड के साथ आया है। इसमें 6.74 इंच के 90Hz डिस्प्ले के मुकाबले बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट की जगह अब स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट शामिल है। इसके अलावा, नई बैटरी की क्षमता भी बढ़ा दी गई है, जिससे यूज़र्स को लंबा बैटरी बैकअप मिलेगा।

About Post Author