technology desk, Xiaomi ने चीन में लॉन्च किये अपने दो नए टैबलेट| Xiaomi Pad 6 Pro और Xiaomi Pad 6 टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। इन टैबलेट में 11 इंच IPS डिस्प्ले दी गई है जो 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। Xiaomi Pad 6 Pro और Xiaomi Pad 6 टैबलेट में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14, 8600mAh तक बैटरी मिलती है।
Xiaomi Pad 6 Pro के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 28,500 रुपये वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को करीब 32,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। Xiaomi Pad 6 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 22,000 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को करीब 27,300 रुपये में पेश किया गया है।
Xiaomi Pad 6 Pro में 11 इंच 2.8K LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है।इस टैब में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह डिवाइस 12 जीबी तक रैम ऑप्शन के साथ आता है। Xiaomi Pad 6 Pro में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर जैसी खूबियां दी गई हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Xiaomi के इस टैबलेट में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैड 6 प्रो को पावर देने के लिए 8600mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी से सिंगल चार्ज में 47.9 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। टैबलेट में चार माइक्रोफोन और डॉल्बी एटमस सपोर्ट के साथ चार स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।