KNEWS DESK – चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपनी Xiaomi 14 सीरीज लॉन्च का ऐलान कर दिया गया है| यूजर्स Xiaomi की इस सीरीज का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे| अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Xiaomi 14 सीरीज के स्मार्टफोन को 26 अक्टूबर की शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा| फोन का लॉन्च इवेंट चीन के बीजिंग शहर में होगा| उम्मीद है कंपनी Xiaomi 14 सीरीज को चीन के बाद ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी| आपको फोन के बारे में बताते हैं|
लेटेस्ट चिपसेट
Xiaomi 14 सीरीज के स्मार्टफोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर सपोर्ट दिया जा सकता है, जिसका ऐलान 24 अक्टूबर की समिट में किया गया था| यह सबसे लेटेस्ट चिपसेट होगी| ऐसे में फोन से दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है|Xiaomi की तरफ से पहले ही कंफर्म कर दिया गया था कि Xiaomi 14 सीरीज में Leica Summilux लेंस दिया जा सकता है| यह पहला मौका होगा, जब शाओमी अपने स्मार्टफोन में Leica Summilux लेंस का इस्तेमाल करेगा|
Xiaomi 14 और Xiaomi 14 pro
Xiaomi की तरफ से दो स्मार्टफोन शाओमी 14 और शाओमी 14 प्रो को लॉन्च किया जा सकता है| फोन में फ्लैट डिस्प्ले के साथ कर्व्ड एज डिजाइन दी जाएगी| फोन क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है| इससे पहले लॉन्च Xiaomi 13 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था| Xiaomi 14 स्मार्टफोन को 16GB रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है| फोन में HyperOS का सपोर्ट दिया जा सकता है| इससे पहले तक शाओमी स्मार्टफोन में MIUI सपोर्ट दिया जा सकता है|
बैटरी
शाओमी 14 में 4600mAh की बैटरी 90W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ दी जा सकती है| स्मार्टफोन में VC कूलिंग सिस्टम, 2-इन-1 मोटर, डुअल स्टीरियो स्पीकर, डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS, IR ब्लास्टर और IP68 रेटिंग जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं|