Xiaomi 14 series: शाओमी ने लॉन्च किए दो नये फोन, 16GB रैम और 1TB की मिलेगी स्टोरेज

KNEWS DESK – शाओमी ने अपनी 14 सीरीज लॉन्च को लॉन्च कर दिया है| कंपनी ने फोन्स को बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया है| इस सीरीज में कंपनी ने लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया है, जो कि इस प्रोसेसर के साथ दुनिया का पहला स्मार्टफोन है| फोन के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं|

Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro launched in China: price, specifications, release date

प्राइस 

शाओमी ने अभी इन दोनों फोन्स को चीन में लॉन्च किया है, जहां Xiaomi 14 को दो कॉन्फिग्रेशन 8GB+256GB और 16GB+1TB रैम और स्टोरेज के ऑप्शन में CNY 3999 और CNY 4999 में पेश किया है, जिनकी भारतीय करेंसी के हिसाब से कीमत 50000 रुपये और 56000 रुपये होती है|

Xiaomi 14 Pro के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 यानी करीब 56,500 रुपये है| इसके 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 यानी करीब 62,000 रुपये है| इसके 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 यानी करीब 68,200 रुपये है| 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 यानी करीब 74,000 रुपये है|

Xiaomi 14 Series Phones Feature New Snapdragon Chip, Faster Leica Lens | PetaPixel

फीचर्स

Xiaomi 14 में Xiaomi 14 Pro के जैसा ही सॉफ्टवेयर दिया गया है| इसमें 1.5K रिजोल्यूशन के साथ 120Hz तक के रिफ्रेश रेट वाला 6.36 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है| इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स की है| इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेटके साथ 12 जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज दी गई है|इसमें 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है| इसमें IP68 रेटिंग भी उपलब्ध है| फोन में 4610mAh की बैटरी के साथ 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट, 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग उपलब्ध कराई गई है|

Xiaomi 14 Pro में 6.73 इंच की LTPO डिस्प्ले दी है जिसका रिफ्रेश रेट 120HZ और रेजोल्यूशन 2K है| Xiaomi 14 Pro में 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है| इस फोन में Summilux लेंस के साथ Leica-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है| इसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का हंटर 900 सेंसर है| दूसरा 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और तीसरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर है| फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर शामिल है|फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है| इसमें गेमिंग के लिए एक्स-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर भी दी गई है| इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर भी है| यह IP68-रेटेड है| फोन में 4880mAh की बैटरी दी गई है जो 120W चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है|

About Post Author