WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, जानें कैसे करेगा काम

KNEWS DESK – व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है। अब कंपनी एक ऐसा अपडेट ला रही है, जो यूज़र्स की प्राइवेसी और पर्सनलाइजेशन को और मजबूत करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सऐप जल्द ही इंस्टाग्राम के Close Friends जैसे फीचर को टेस्ट कर रहा है, जिसकी मदद से यूज़र्स अपने स्टेटस सिर्फ करीबी दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे।

अब स्टेटस शेयरिंग होगी आसान

अभी तक व्हाट्सऐप पर स्टेटस शेयर करने के तीन विकल्प मौजूद हैं – सभी कॉन्टैक्ट्स के साथ, कुछ कॉन्टैक्ट्स को छोड़कर, या फिर मैन्युअल रूप से चुने हुए लोगों के साथ। लेकिन नया फीचर इस प्रोसेस को और आसान बना देगा। इसमें यूज़र को क्लोज़ फ्रेंड्स लिस्ट बनाने का विकल्प मिलेगा। एक बार लिस्ट तैयार हो जाने के बाद, स्टेटस शेयर करते समय सीधे उसी लिस्ट को चुनना काफी होगा।

इंस्टाग्राम की तरह ही, व्हाट्सऐप भी क्लोज़ फ्रेंड्स के लिए डाले गए स्टेटस को एक अलग रंग की रिंग से हाईलाइट करेगा। इससे तुरंत पता चल जाएगा कि यह अपडेट सिर्फ खास लोगों के लिए शेयर किया गया है।

प्राइवेसी रहेगी बरकरार

यूज़र्स के लिए सबसे बड़ी राहत यह होगी कि अगर आप किसी को क्लोज़ फ्रेंड्स लिस्ट में जोड़ते या हटाते हैं, तो सामने वाले को इसकी जानकारी नहीं मिलेगी। यानी प्राइवेसी पूरी तरह बरकरार रहेगी और असहज स्थिति भी नहीं बनेगी।

करीबी दोस्तों के साथ शेयर किए गए ये स्टेटस भी सामान्य स्टेटस की तरह 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाएंगे। साथ ही, उन पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का सुरक्षा कवच भी रहेगा। यानी आपके अपडेट को सिर्फ वही लोग देख पाएंगे जिन्हें आपने चुना है। न तो व्हाट्सऐप और न ही उसकी पैरेंट कंपनी मेटा इस कंटेंट तक पहुंच पाएगी।