व्हाट्सऐप ला रहा है नया प्राइवेसी फीचर, बिना इजाज़त अब सेव नहीं होंगी फोटोज और वीडियो

KNEWS DESK –  व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। प्राइवेसी को और बेहतर बनाने की दिशा में वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने की तैयारी में है, जिसकी टेस्टिंग फिलहाल एंड्रॉइड बीटा वर्जन पर चल रही है। इस खास फीचर के जरिए अब सेंड की गई मीडिया फाइल्स — जैसे फोटोज और वीडियो — रिसीवर के फोन में ऑटोमैटिकली सेव नहीं होंगी।

क्या है नया फीचर?

इस नए मीडिया प्राइवेसी फीचर के तहत यूजर्स को अपनी भेजी गई फोटोज और वीडियोज पर अधिक कंट्रोल मिलेगा। सेंडर तय कर सकेगा कि सामने वाला यूजर उस मीडिया फाइल को अपने डिवाइस में सेव कर सकता है या नहीं।

यह फीचर काफी हद तक Disappearing Messages की तरह काम करेगा। इसमें मीडिया भेजते वक्त सेंडर को एक ऑप्शन मिलेगा कि वह रिसीवर को फाइल सेव करने की अनुमति देना चाहता है या नहीं। अगर अनुमति नहीं दी जाती है, तो वह फाइल रिसीवर के फोन में सेव नहीं होगी, और न ही उसे एक्सपोर्ट या फॉरवर्ड किया जा सकेगा।

इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि आप गलती से कोई फोटो या वीडियो भेज देते हैं, तो आपको यह चिंता नहीं करनी पड़ेगी कि सामने वाला उसे सेव कर लेगा। सेंडर का कंट्रोल इस मामले में पूरी तरह बरकरार रहेगा।

यह फीचर ‘एडवांस चैट प्राइवेसी’ के अंतर्गत आएगा। यदि आप इस प्राइवेसी सेटिंग को ऑन करते हैं, तो उस चैट में Meta AI की मदद नहीं ली जा सकेगी। यानी, चैट और भी सुरक्षित हो जाएगी और थर्ड पार्टी इंटेलिजेंस का एक्सेस पूरी तरह बंद हो जाएगा।

कब होगा लॉन्च?

फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

About Post Author