KNEWS DESK- WhatsApp अपने यूजर्स की प्राइवेसी को मजबूत बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी अब एक नए फीचर Incognito Mode पर काम कर रही है, जो खास तौर पर Meta AI चैट्स के लिए होगा। यह फीचर बिल्कुल गूगल क्रोम के Incognito Mode या सफारी के Private Browsing की तरह काम करेगा।

WhatsApp का नया Incognito Mode
फीचर ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, WhatsApp एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.28.1 में इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसकी मदद से यूजर्स Meta AI चैटबॉट से की गई बातचीत को पूरी तरह प्राइवेट रख पाएंगे।
चैट की हिस्ट्री सेव नहीं होगी। डेटा का इस्तेमाल न तो ट्रेनिंग के लिए होगा और न ही पर्सनलाइजेशन के लिए। चैट विंडो से बाहर निकलते ही सभी सवाल और जवाब अपने-आप डिलीट हो जाएंगे। इसका मतलब है कि अब यूजर्स संवेदनशील टॉपिक्स पर बिना किसी डर के सवाल कर सकेंगे।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
जब यूजर्स Meta AI के साथ चैट शुरू करेंगे तो चैट विंडो में एक नया विकल्प मिलेगा, जहां से Incognito Mode ऑन किया जा सकेगा। ऑन करते ही WhatsApp एक अलर्ट दिखाएगा “No personalisation, no history, and no memory.” हर बार चैट बिल्कुल नई होगी और पिछली बातचीत का कोई रिकॉर्ड नहीं रहेगा। इस तरह यह फीचर उन लोगों के लिए उपयोगी होगा जो पूरी तरह गुप्त बातचीत करना चाहते हैं।
WhatsApp के अन्य AI फीचर्स
WhatsApp हाल ही में Meta AI से जुड़े कई नए टूल्स पर काम कर रहा है। Voice Chat Mode बीटा वर्जन 2.25.21.21 में कुछ टेस्टर्स को यह फीचर मिला था। इसकी मदद से यूजर्स Meta AI से टू-वे वॉइस चैट कर सकेंगे, जिससे अनुभव और भी पर्सनलाइज्ड हो जाएगा।
WhatsApp का यह नया Incognito Mode यूजर्स को पूरी तरह सुरक्षित और प्राइवेट अनुभव देगा। खासकर उन यूजर्स के लिए यह फीचर बेहद उपयोगी होगा, जो AI चैट्स में संवेदनशील सवाल पूछना चाहते हैं लेकिन चैट सेव होने का डर उन्हें रोकता है। आने वाले समय में यह फीचर WhatsApp की प्राइवेसी स्ट्रेंथ को एक नए स्तर तक ले जाएगा।