WhatsApp ने किया बड़ा बदलाव, अब नहीं आएंगे अनचाहे मैसेज, मंथली मैसेज कैप फीचर से मिलेगी राहत

KNEWS DESK – व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मैसेजिंग ऐप अब स्पैम और अनचाहे प्रमोशनल मैसेज से निजात दिलाने की दिशा में काम कर रहा है। कंपनी ने ऐसा फीचर तैयार किया है, जिससे उन नंबरों या बिजनेस अकाउंट्स की मैसेज बाढ़ पर रोक लगाई जाएगी, जिनसे आप कभी रिप्लाई नहीं करते। इस नए अपडेट का उद्देश्य यूजर्स को क्लीन, सुरक्षित और बेहतर चैट अनुभव देना है।

अब नहीं आएंगे अनजान नंबरों से लगातार मैसेज

अक्सर ऐसा होता है कि किसी बिजनेस या प्रमोशनल अकाउंट से बार-बार मैसेज आते रहते हैं, भले ही यूजर कभी जवाब न दे। इससे चैट लिस्ट स्पैम संदेशों से भर जाती है। लेकिन अब व्हाट्सऐप ने तय किया है कि इन नंबरों पर सीमा तय की जाएगी। यानी, अगर कोई बिजनेस अकाउंट किसी यूजर को लगातार मैसेज भेजता है और उसे कोई जवाब नहीं मिलता, तो वह केवल एक तय संख्या तक ही मैसेज भेज पाएगा।

टेस्टिंग में नया ‘मंथली मैसेज कैप’ फीचर

व्हाट्सऐप इस समय ‘मंथली मैसेज कैप’ नामक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसके तहत किसी बिजनेस या यूजर को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट से बाहर के लोगों को एक महीने में सीमित मैसेज भेजने की अनुमति होगी। उदाहरण के लिए, अगर किसी अकाउंट को 10 मैसेज की सीमा दी गई है, तो वह बिना रिप्लाई के केवल 10 मैसेज ही भेज पाएगा।

ऐसे करेगा काम नया फीचर

मान लीजिए आपने किसी को तीन बार मैसेज भेजा, लेकिन सामने वाले ने कोई जवाब नहीं दिया। तो ये तीनों मैसेज आपकी सीमा में गिने जाएंगे। तय सीमा पार होने पर आप उस महीने में किसी नए व्यक्ति को और मैसेज नहीं भेज पाएंगे। इससे बार-बार आने वाले स्पैम और अनचाहे मैसेज अपने आप रुक जाएंगे।

कितनी होगी सीमा, अभी तय नहीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सऐप अभी विभिन्न देशों में अलग-अलग लिमिट्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। जब कोई यूजर या बिजनेस अपनी मैसेज सीमा के करीब पहुंचेगा, तो ऐप पर एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा। अगर चेतावनी के बाद भी लिमिट पार की गई, तो अकाउंट को अस्थायी रूप से नए नंबरों को मैसेज भेजने से रोका जा सकता है।

व्हाट्सऐप का कहना है कि यह फीचर आने वाले हफ्तों में कई देशों में रोलआउट किया जाएगा। कंपनी ने स्पष्ट किया कि आम यूजर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह फीचर केवल स्पैम और प्रमोशनल अकाउंट्स को नियंत्रित करने के लिए है।