WhatsApp पर मिलेगा मेट्रो टिकट, बस करना होगा या काम

मेट्रो टिकट अब खरीदने के लिए लंबी लाइन में लगने का झंझट खत्म, वॉट्सऐप पर बस एक मैसेज भेजने भर से आपका काम हो जाएगा। मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (MMOPL) जो शहर में वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मार्ग पर मेट्रो सेवा संचालित करती है, ने गुरुवार को ‘वॉट्सऐप पर ई-टिकट’ सुविधा शुरू की है। मुंबई मेट्रो वन वॉट्सऐप पर ई-टिकट की पेशकश करने वाला दुनिया का पहला एमआरटीएस (मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) है, एक रिलीज में इसने इस बात का दावा किया है।

ई-टिकट के लिए बस करना होगा ये

पहले टिकट काउंटरों के माध्यम से उपलब्ध “पेपर क्यूआर टिकट” का विस्तार था। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को ‘Hi’ मैसेज 9670008889 पर भेजना होगा।

 

इतने लोगों को मिलेगा फायदा

2014 से परिचालित, वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मुंबई में पहला मेट्रो मार्ग है। मुंबई मेट्रो वन में रोजाना 2,60,000 लोग सवार होते हैं।

About Post Author