KNEWS DESK – स्मार्टफोन कंपनी vivo जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y200 के रूप में लॉन्च कर सकती है| अभी कंपनी की तरफ से फोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है| फोन के स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ फोन के डिजाइन के बारे में जानकारी लीक हो गयी है|आपको फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं|
Vivo Y200 फीचर्स
vivo के अपकमिंग Vivo Y200 की जानकारी लीक्स हो गयी है| जिससे फोन के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन की जानकारी सामने आ गयी है| Vivo Y200 स्मार्टफोन 2D ग्लास रियर पैनल के साथ आएगा और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।
इसके अलावा, Vivo Y200 में 6.67-इंच FHD+ AMOLED अल्ट्रा विजन डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। इसमें 38 टेम्प्रेचर लेवल के साथ लीक्स में फोन में सटीक कलर कंट्रोल मिलने के बारे में भी लिखा गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 64MP का मुख्य कैमरा होगा और इसके साथ सेटअप में एक 2MP का बोकेह कैमरा मिलेगा। फ्रंट में एक 16MP का कैमरा होगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y200 स्मार्टफोन Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट पर काम करेगा और Android 13 पर आधारित Funtouch OS 13 पर चलेगा। चिपसेट के साथ 8GB रैम जुड़ी होगी, जिसे स्टोरेज के उपयोग से वर्चुअली 8GB और बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 128GB स्टोरेज मिलेगी।
Vivo Y200 में 4800mAh की बैटरी होगी, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसकी मोटाई 7.69 mm और वजन सिर्फ 190 ग्राम होगा। फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में Vivo की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।