Vivo Y75 5G: Vivo ने लॉन्च किया अल्ट्रा स्लिम 50MP कैमरे वाला न्यू स्मार्टफोन, Vivo Y75 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत

Vivo Y75 5G: वीवो (Vivo) स्मार्टफोन ज़्यादा तर कमरे की वजह से काफी ख़रीदे जाते है, जिसके चलते VIVO ने अपने नए समर्टफोने में कमरे पर विशेष ध्यान दिया है साथ ही इसमें और भी खाशियत है। vivo का नया स्मार्चफोन Vivo Y75 5G भारत में लॉन्च हो गया है। बेहद पतला 50MP कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमत 21,990 रुपये है. इस फोन को वीवो के सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर से खरीदा जा सकता है. Vivo Y75 5G दो कलर Starlight Black और Glowing Galaxy में पेश किया गया है।

Vivo Y75 5G मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 700 SoC और Ultra Game Mode जैसे फीचर्स दिए गए है. यह फोन लाइट वेट और स्लिम फ्रेम डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है. वीवो ने नए स्मार्टफोन को केवल एक ही 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. फोन की इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड फीचर भी होगा. Vivo Y75 5G फोन में 4GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर दिया गया है।

50MP का शानदार कैमरा
वीवो के इस स्मार्टफोन के पीछे प्राइमरी कैमरा 50MP का दिया गया है. साथ में 2MP के दो कैमरे हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा लगाया गया है. Vivo Y75 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी लगाई गई है. इसमें 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

स्मूथ और अल्ट्रा स्लिम
वीवो के Vivo Y75 5G स्मार्टफोन का वजन मात्र 188 ग्राम है. यह फोन बाजार में मौजूद अन्य फोन के मुकाबल काफी पतला है. इसकी मोटाई 8.25 एमएम है. चूंकि यह 5जी तकनीक पर आधारित है. इसमें डाउनलोड स्पीड 4जी के मुकाबले 10 गुना अधिक तेज है. फोन में 6.58 इंच का FHD+ Display है. इसका रिज़ॉल्यूशन 2408 × 1080 (FHD+) है, जो आंखों को विशेष सुरक्षा प्रदान करता है. Vivo Y75 5G फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर पर ऑपरेट होगा. यह फोन Android 12 पर आधारित Funtouch OS 12 पर काम करेगा।

फोन की बिक्री शुरू
वेबसाइट के अनुसार फोन की कीमत 26,990 रुपये है और इस पर 18 परसेंट डिस्काउंट के बाद इसे 21,990 रुपये पर खरीदा जा सकता है. वीवो कंपनी ने फोन की बिक्री पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया है. बजाज फाइनेंस द्वारा फोन की खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआई और 15 दिन के भीतर रिप्लेसमेंट की बात कही गई है।

About Post Author