KNEWS DESK – चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो जल्द ही भारत समेत ग्लोबली 2 नए स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करेगी| जिसके तहत कंपनी Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी| हालांकि चीन में कंपनी ने एक और फोन इस सीरीज के तहत लॉन्च किया है जो Vivo X100 Pro Plus है| वीवो के ग्लोबल वेबसाइट के मुताबिक, ये सीरीज 14 दिसंबर को लॉन्च होगी| इस सीरीज के लिए कंपनी ने प्री-बुकिंग पिछले महीने से शुरू कर दी थी|
स्पेसिफिकेशन
Vivo X100 सीरीज में आपको 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 1.5k रेजोल्यूशन और 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी| सीरीज में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा| ये स्मार्टफोन फोटोग्राफी फोकस्ड है और इनमें आपको 50MP का मेन सेंसर और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलेगा| बेस मॉडल में 64MP के टेलीफोटो लेंस और प्रो मॉडल में 50MP के टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम और 100x हाइब्रिड ज़ूम के साथ मिलेगा| दोनों में आपको 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा| कंपनी ने Vivo X100 और Vivo X100 Pro में V3 इमेजिंग चिप भी दी है|
प्रोसेसर
दोनों फोन में आपको MediaTek Dimensity 9300SoC का सपोर्ट मिलेगा और इनमें 16GB LPDDR5 रैम और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी|
यह भी पढ़ें – ज्ञानवापी मामले में 18 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट सबमिट करेगा ASI, कोर्ट से मांगा था एक हफ्ते का समय