KNEWS DESK – स्मार्टफोन निर्माता Vivo जल्द ही अपनी नई Vivo X200 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज में तीन प्रमुख मॉडल्स शामिल होंगे: Vivo X200, Vivo X200 Pro, और सबसे प्रीमियम मॉडल Vivo X200 Ultra। इन फोनों को लेकर अब तक कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं, जिसमें सबसे अधिक चर्चा Vivo X200 Ultra के दमदार कैमरा और प्रोसेसर की हो रही है।
Vivo X200 Ultra: कैमरा और प्रोसेसर में क्रांति
पॉपुलर टिपस्टर Digital Chat Station के मुताबिक, Vivo X200 Ultra में क्वालकॉम का अपकमिंग Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट मिलेगा। यह प्रोसेसर स्मार्टफोन को और भी तेज़ और प्रभावी बनाएगा, जिससे यूजर्स को शानदार परफॉर्मेंस मिल सकेगी।
Vivo X200 Ultra में सबसे बड़ी खासियत इसका 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस होगा। इसके साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा, जो फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। पेरिस्कोप लेंस से दूर की वस्तुओं की ज़ूमिंग में जबरदस्त डिटेल्स मिलने की उम्मीद की जा रही है, जो इसे फोटोग्राफी के मामले में एक क्रांतिकारी डिवाइस बना देगा।
Vivo X200 और X200 Pro: बेहतरीन बैटरी और प्रोसेसर
Vivo X200 और Vivo X200 Pro मॉडल्स में मीडियाटेक का नवीनतम Dimensity 9400 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा, जो इन फोनों को शक्तिशाली बनाएगा। दोनों मॉडल्स के बैटरी के बारे में भी जानकारी लीक हो चुकी है। Vivo X200 Pro में 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जबकि Vivo X200 में 5,800mAh की बैटरी दी जाएगी। इन बड़ी बैटरियों के साथ यूजर्स को लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करने का अनुभव मिलेगा।
Vivo X100 Ultra: पिछली पीढ़ी का दमदार स्मार्टफोन
गौरतलब है कि Vivo ने इस साल के मई महीने में चीन में Vivo X100 Ultra को लॉन्च किया था, जिसने फोनों की नई स्टैंडर्ड सेट की थी। इसमें 6.78-इंच का 2K E7 LTPO AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया था, जो इसे प्रीमियम कैटेगरी का स्मार्टफोन बनाता है। फोन में 50 MP का सेल्फी कैमरा और 5,500mAh की बैटरी थी, जो 80W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।