KNEWS DESK – भारतीय बाजार में सभी कंपनियां अपने-अपने 5g स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं| वीवो भी भारत में जल्द एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च करेगी|स्मार्टफोन को रिंग शेप में मिलेगी LED फ्लैश लाइट के साथ पेश किया जायेगा| फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने अपकमिंग फोन को टीज किया है| वीवो के फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानिए |
Vivo T2 Pro 5G
वीवो जल्द भारत में एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है| कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर अपकमिंग फोन को टीज किया है Vivo T2 Pro 5G में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप और एक रिंग शेप एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी| स्मार्टफोन 22 सितंबर को दोपहर 2 बजे लॉन्च होगा| लॉन्चिंग इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे| नया स्मार्टफोन iQOO Z7 Pro 5G का रिब्रांडेड वर्जन लग रहा है जिसे कुछ समय ही कंपनी ने लॉन्च किया है|
स्पेसिफिकेशन
Vivo T2 Pro 5G में पंच होल 120hz कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है| कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर पोस्टर टीज किए है| पोस्टर के मुताबिक, नया स्मार्टफोन गोल्डन कलर में आएगा| इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का हो सकता है| इसमें आपको OIS सपोर्ट मिल सकता है| साथ ही फोन में एक रिंग शेप एलईडी लाइट भी मिलेगी| वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन की फोटो टिपस्टर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर शेयर की है|
मोबाइल में MediaTek Dimensity 7200 और 4600 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है| Vivo T2 Pro 5G को कंपनी 8/256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है| इसकी कीमत 25,000 रुपये के आस-पास हो सकती है| बाजार में इस फोन का मुकाबला iQOO Z7 Pro 5G, Infinix Zero 30 5G, Realme 11 Pro, Poco F5 Pro और दूसरे मॉडल्स के साथ होगा| फोन में फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 16MP का कैमरा देगी|